मुजफ्फरनगर29फरवरी24*खूनी संघर्ष मे घायल तीसरे युवक ने भी दम तोड़ा..
प्रेम विवाह करने वाले युवक और लड़की के 2 भाईयो की हत्या के बाद 3 अरेस्ट
UP : मुज़फ्फरनगर के फुलत गांव मे बीती रात हुए खूनी संघर्ष मे तीसरे घायल राहुल ने भी दम तोड़ दिया। राहुल भी प्रेम विवाह करने वाली लड़की का भाई था। दलित अंकित पुत्र राजू और पड़ोसी हरिमोहन की बेटी मीनाक्षी ने करीब दस माह पहले गांव से फरार होकर कोर्ट मैरिज कर ली थी। इस समय दोनों मेरठ में रह रहे थे। इसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच रंजिश शुरू हो गई। थाने में तहरीर भी दी गई थी। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। इसके बाद भी हरिमोहन पक्ष के लोगों ने अंकित को गांव में नहीं आने की चेतावनी दी थी। मंगलवार को अंकित अपने परिवार में सगाई समारोह में भाग लेने के लिए पहुंच गया। देर रात हरिमोहन पक्ष के लोगों ने अंकित को गांव में देख लिया। इस पर हरिमोहन और उसके दो बेटों रोहित व राहुल ने अंकित को घेर लिया। इसके बाद अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद राजू पक्ष के लोगों ने तीनों पिता-पुत्रों को गोलियों से भून दिया। जिसमें से रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हरिमोहन और राहुल को अस्पताल में
More Stories
नई दिल्ली14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
रोहतक14अक्टूबर25*हरियाणा सरकार मृतक आईपीएस अधिकारी वाई. पूर्ण कुमार एडीजीपी के परिवार को न्याय दिलाने में विफल रही है-कम्युनिस्ट
कानपुर देहात 14 अक्टूबर 2025**मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत करें ऑनलाइन आवेदन*