October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुजफ्फरनगर29जनवरी*उच्चाधिकारियों को विश्वास में लेकर जबरदस्त तरीके से कर रहे शाहपुर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह सराहनीय काम*

मुजफ्फरनगर29जनवरी*उच्चाधिकारियों को विश्वास में लेकर जबरदस्त तरीके से कर रहे शाहपुर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह सराहनीय काम*

मुजफ्फरनगर29जनवरी*उच्चाधिकारियों को विश्वास में लेकर जबरदस्त तरीके से कर रहे शाहपुर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह सराहनीय काम*

*थानाध्यक्ष शाहपुर कर्मवीर सिंह व उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार व उनकी टीम ने कुछ वक्त में ही चोरी की घटना का खुलासा कर आधा दर्जन चोर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशादेही से चोरी का सामान व घटना में प्रयुक्त कार व अवैध शस्त्र भी किये बरामद*

तस्लीम बेनकाब

मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के कुशल मार्ग निर्देशन में शाहपुर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह हमेशा ही अपनी कार्यशैली से अपने उच्च अधिकारियों को विश्वास में लेकर जबरदस्त तरीके से काम करते हैं तथा अपराधियों पर लगाम कसने मैं कहीं कोई कसर बाकी नही नहीं छोड़ते कर्मवीर सिंह का काम करने का अपना एक अलग ही अंदाज है और अब शाहपुर थानाध्यक्ष की कमान संभालने के बाद अपनी शानदार कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए शातिर चोरों व अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसते हुए उन्हें कानून की जद में लाकर जेल भेज रहे हैं।आज भी थानाध्यक्ष शाहपुर कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सर्वेश कुमार व उनकी टीम ने चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 06 चोर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशादेही से चोरी का सामान व घटना में प्रयुक्त कार व अवैध शस्त्र भी बरामद करने में सफलता प्राप्त कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा हैं।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय कुमार गौतम व थानाध्यक्ष कर्मवीर सिह थाना शाहपुर के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार व उनकी टीम के द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 06 चोर अभियुक्तगण को दौराने पुलिस कार्यवाही मदहेडा रजवाहा रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से चोरी सामान, घटना में प्रयुक्त कार व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण गत दिनांक 28.01.2023 को वारी ग्रुप सिक्योरिटी कम्पनी के फील्ड ऑफीसर सौरव कुमार ने थाना शाहपुर पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि कि निर्माणाधीन रेलवे लाइन साइट न0 एमओजेड 22 से एमओजेड 36 के बीच से अज्ञात चोरों द्वारा रेल पटरी से एंगिल, प्लेट, बेस प्लेट, टीएमटी व बोल्ट चोरी कर लिये है। तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई ।आज उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त दिपांशु द्वारा बताया गया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 27/28/.1.2023 की रात्रि को थाना शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन रेलवे लाइन से फिश प्लेट, एंगिल व बोल्ट चोरी किये तथा चोरी के सामान को पचेडा बाईपास पर नदीम व समद कबाडी को बेचा गया। अभियुक्तगण की निशांदेही से कबाडी नदीम व समद की दुकान से (04 फिश प्लेटें व 04 एंगिल लोहा व 04 बोल्ट लोहा) बरामद की गई।गिरफ्तार अभियुक्तगण केके नाम रोहित पुत्र राजेश्वर निवासी ग्राम रामपुर थाना छपार, मुजफ्फरनगर व चन्द्रपाल पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ग्राम रामपुर थाना छपार, मुजफ्फरनगर व जगमोहन उर्फ रवि पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ग्राम रामपुर थाना छपार, मुजफ्फरनगर व दिपांशु पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी मौ0 बचनसिहं कालोनी थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर व नदीम पुत्र जमील निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर (कबाडी)समद पुत्र जब्बार निवासी ग्राम बाबरी थाना बाबरी, शामली। (कबाडी) को गिरफ्तार किया हैं
पकड़े गये अभियुक्तगणों के कब्जे से पुलिस ने 01 तमचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 03 चाकू नाजायज व 08 फिश प्लेट, 08 एंगिल व 08 बोल्ट।(चोरी किये हुए) व रेल पटरी से सामान खोलने के उपकरण -01 पाईप रिंच , 02 पाना, 01 बोल्ट खोलने की चाबी व 01 स्विफ्ट डिजायर कार नं0 DL-6CN-6631(घटना में प्रयुक्त भी बरामद की है।पकड़े गये अभियुक्तगणों को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।