मुजफ्फरनगर24जनवरी25*एम.जी. पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी को लगेगा फ्री आई कैम्प
मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी सतीश चन्द गोयल के द्वारा समाजसेवा की कड़ी में अनेक कार्य किये और कराये जा रहे हैं, इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर भी उन्होंने सेवा के अपने क्रम को जारी रखते हुए एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में नेत्र रोग से परेशान लोगों को निःशुल्क उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराने का अवसर प्रदान करने की तैयारी की है।
एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी की पुण्य स्मृति में वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान, गाजियाबाद के सहयोग से रविवार 26 जनवरी को आँखों के निःशुल्क विराट चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन उद्योगपति सतीश चन्द गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन भी एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक गाजियाबाद से आने वाले चिकित्सक अपनी सेवा प्रदान करेंगे। शिविर में मोतियाबिंद पाये जाने वाले नेत्र रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया जायेगा, जिनको गाजियाबाद वरदान नेत्र सेवा संस्थान ले जाकर लैंस वाला ऑपरेशन किया जायेगा। उनको ले जाने और वापस लाने की सभी सुविधा निःशुल्क रहेंगे। शिविर में अन्य नेत्र रोगियों का परीक्षण कर उनको दवाईयां भी निःशुल्क प्रदान की जायेंगी। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस अवसर का लाभ प्राप्त करने के लिए अपील की है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*