September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुजफ्फरनगर20जुलाई24*नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज कार्रवाई न होने पर दी धरने की चेतावनी*

मुजफ्फरनगर20जुलाई24*नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज कार्रवाई न होने पर दी धरने की चेतावनी*

मुजफ्फरनगर20जुलाई24*नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज कार्रवाई न होने पर दी धरने की चेतावनी*

 

*नगर पालिका में चल रही हंगामेदार बैठक, कुछ प्रस्तावों को लेकर हुआ हंगामा व नोक झोंक*

*सभासदों ने बताया कि पालिका में चल रहे इस भ्रष्टाचार में न्याय न मिलने की स्थिति में जनहित में धरना दिया जाएगा👇👇पूरी ख़बर*

उत्तर प्रदेश नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के कलकल एवं निर्माण विभाग में वार्ड में निर्माण कार्यों के टेंडर में ठेकेदारों द्वारा अधिकारियों तथा कर्मचारियों की मिली भगत से फर्जी एफडीआर लगाकर टेंडर को हासिल किया गया है तथा किया जा रहा है इस संबंध में नगर के अखबारों में लगातार नगर पालिका सुर्खियों में है, टेंडर में सरकार द्वारा निर्धारित नियमों को अनदेखा कर ठेकेदारों द्वारा फर्जी अन्य कार्यों में लगी एफडीआर बी शपथ पत्र में झूठी सूचना देकर टेंडर को प्राप्त करने का प्रयास पूर्व की भांति किया गया है पालिका की शर्तों के अनुसार शपथ पत्र में उल्लेखित अपराधिक गतिविधियों माफिया गैंगस्टर गतिविधियों तथा संगठित अपराध करने की गतिबिधियों में लिए तथा विभाग द्वारा न ही किसी कार्य में अनियमित बरतने पर दंडित किया गया है तथा निविदा के साथ जो कागजात प्रस्तुत किए गए वह सत्य वह सही है उनके लिए संबंधित शपथ करता स्वयं जिम्मेदार है का शपथ पत्र दिया गया है संलग्न किए जाने के बावजूद टेंडर में फर्जी एफडीआर पाए जाने पर ठेकेदारों से मिली भगत कर उनको काली सूची में ना डालकर तथा 420 में मुकदमा दर्ज न कर वर्तमान एक समय की निविदा में ही बाहर कर नियम का उल्लंघन किया गया है जिस कारण विकास कार्य में अत्यंत देरी हुई है तथा वाडों में विकास कार्य बाधित हो गए हैं तथा पुन टेंडर को आमंत्रित कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है उपरोक्त प्रकरण में लगभग 90 टेंडर में फर्जी एफडीआई में शपथ पत्र प्राप्त होने के बावजूद अधिशासी अधिकारी की भूमिका भी संदेह के दायरे में है तथा दोषियों को संरक्षण देकर दंडात्मक कार्रवाई से बचाया गया है। पालिका में चल रहे इस भ्रष्टाचार में न्याय न मिलने की स्थिति में जनहित में धरना दिया जाएगा

सभासदों ने शीघ्र ही माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जाकर पालिका में चल रहे फर्जीवाड़े का समस्त जनता के सामने उजागर किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर पालिका के प्रशासन की होगी

मोहम्मद नौशाद सभासद, व मोहम्मद शहजाद सभासद,वार्ड 21 से रजत कुमार सभासद ,ने कहा कि जनहित में इस फर्जी एफडीआर की जांच किसी अन्य विभाग से कराकर दोषी ठेकेदारों को प्रकरण का निस्तारण होने तक टेंडर में भाग लेने से बंचित रखा जाए तथा दोषीयों विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने की कृपा करें मौ० शहज़ाद सभासद वार्ड-54 व नौशाद सभासव वार्ड -27 नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.