September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुजफ्फरनगर17फरवरी25*जल निगम की लापरवाही पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप नाराज

मुजफ्फरनगर17फरवरी25*जल निगम की लापरवाही पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप नाराज

मुजफ्फरनगर17फरवरी25*जल निगम की लापरवाही पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप नाराज

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सोमवार को शहर में सफाई व्यवस्था और निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गांधी कालोनी लिंक रोड पर पालिका द्वारा करीब 55 लाख रुपये की लागत से तैयार कराई गई सीसी सड़क और नाला निर्माण कार्य को परखा तो वहां पर बनाये गये कूड़ा डलावघर का भी निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगों से संवाद कर व्यवस्था की जानकारी ली।। इस निरीक्षण के दौरान जल निगम की गंभीर लापरवाही सामने आने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और जल निगम के जेई को मौके पर बुलाकर जल निकासी अवरु( करने को लेकर सख्त हिदायत दी।

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप सोमवार को वार्ड 41 के अन्तर्गत गांधी कालोनी लिंक रोड पहुंची और वहां पर हुए नाला व सड़क निर्माण के साथ ही कूड़ा डलावघर को बंद कराकर कॉम्पैक्टर लगवाने के कार्य का जायजा लिया। यहां पर उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी संवाद स्थापित करते हुए पालिका द्वारा कराये गये कार्यों के बारे में जानकारी ली, सभी लोगों ने सड़क और नाला निर्माण कराये जाने के साथ ही कूड़ा डलावघर को बंद कराने के कार्य को लेकर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की सराहना की। इस दौरान लोगों ने बताया कि आगे का बड़ा नाला नहीं बन पा रहा है। कई महीनों से निर्माणाधीन होने के कारण यहां पीछे जलभराव की स्थिति बनी रहती है। इसको लेकर उन्होंने जेई निर्माण कपिल कुमार से जानकारी की तो पता चला कि आगे करीब 200 मीटर तक बड़ा नाला निर्माण कार्य जल निगम की नागर इकाई के द्वारा कराया जा जाना, इसके लिए उनको कई बार पत्राचार कर समय से कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया, लेकिन कार्य अधर में लटका हुआ है।

 

इस पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जल निगम के जेई एनके पाल का मौके पर ही तलब किया और नाला निर्माण कार्य नहीं कराये जाने तथा इसको लेकर जनसमस्या उत्पन्न होने पर सख्त हिदायत भी दी। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि नाला निर्माण जल्द नहीं किया गया तो वो विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर शासन में विभागीय कार्यवाही के लिए शिकायत दर्ज करायेंगी। जल निगम के जेई एनके पाल ने आश्वासन दिया कि एक माह में नाला निर्माण कार्य पूर्ण कराकर जल निकासी सुचारू करा दी जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने कूड़ा डलाव घर में पोर्टेबल कॉम्पेक्टर शुरू नहीं होने को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार से जवाब मांगा और जल्द ही यहां पर दोनों कॉम्पैक्टर शुरू कराने के लिए ठेकेदार को भी मौके पर तलब करते हुए सख्त निर्देश दिये कि यहां पर वार्डों से आने वाला कूड़ा सड़क पर न गिरे उसका निस्तारण सीधे कॉम्पेक्टर में होना चाहिए।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि गांधी कालोनी लिंक रोड की हालत काफी दयनीय थी, यह मार्ग शहर की तीन-चार मुख्य कालोनियों को सीधे भोपा रोड और पचेंडा रोड से जोड़ने का काम करता है। पालिका द्वारा 30 लाख रुपये की लागत से यहां पर सीसी सड़क और करीब 25 लाख रुपये की लागत से छोटा नाला बनवाया गया है। आगे करीब 200 मीटर का बड़ा नाला जल निगम को बनाना है, जो अधूरा ही छोड़ा गया है, इसके कारण पीछे से आना वाला ड्रेनेज ओवर फ्लो होकर सड़क पर बहने लगता है, आज जेई जल निगम को मौके पर बुलाकर कार्य जल्द पूर्ण कराने के लिए हिदायत दी गई है। साथ ही कूड़ा डलावघर यहां ओपन था, उसे बंद कराकर कॉम्पेक्टर लगवाये गये हैं, जो दो तीन दिन में चालू करा दिये जायेंगे। एक कॉम्पेक्टर में तीन डंफर कूड़ा एकत्र होगा, इससे गन्दगी से निजात मिलेगी। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद हिमांशु पाल, सभासद अमित पटपटिया, एई जलकल सुनील कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, जेई निर्माण कपिल कुमार, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश गोलियान के अलावा अन्य स्थानीय नागरिक मौजूद रहे