मुजफ्फरनगर16सितम्बर23**एसपी सिटी व सीओ सदर ने मेले की तैयारियों को परखते हुए सम्बंधित को निर्देश दिए।
*कल से दूधली गांव में लगने वाले ऐतिहासिक जाहरवीर गोगा म्हाड़ी मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुजफ्फरनगर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत व सीओ सदर विनय गौतम*
*एसपी सिटी व सीओ सदर ने मेले की तैयारियों को परखते हुए थाना प्रभारी ओपी सिंह व मेला प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश सिंह व चौकी प्रभारी ललित कसाना को दिए निर्देश*
चरथावल/मुजफ्फरनगर
चरथावल क्षेत्र के ग्राम दूधली में कल 17 सितंबर से शुरू होने वाले मेले की व्यवस्थाओं की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है।शनिवार को मुजफ्फरनगर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सदर विनय गौतम ने चरथावल थाना प्रभारी ओपी सिंह व मेला प्रभारी इंस्पेक्टर अपराध राजेश सिंह व चौकी प्रभारी ललित कसाना के साथ मेला स्थल का मुआयना किया। इस अवसर पर आयोजक कमेटी के लोगो से वार्ता की।गांव में करीब छह सौ साल प्राचीन जाहरवीर गोगा म्हाड़ी की मान्यता देश में राजस्थान के बागड़ के बाद मानी जाती है। हर साल मेले में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित कई प्रांतों से लाखों की तादात में श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचते हैं।शनिवार को अधिकारी म्हाड़ी स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कमेटी से म्हाड़ी परिसर में कैमरों की व्यवस्था और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की अपील की। मेले में आंगतुकों के लिए की जाने वाली बैरिकेडिंग की जानकारी ली। श्रद्धालुओं के आने और वापस लौटने के लिए अलग-अलग रास्तों को निर्धारण करने के लिए कहा गया। समस्त वाहनों की भीड़ से दूर स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था करने हिदायत दी।
More Stories
कौशाम्बी 19अप्रैल25 ट्रक में लगी आग खलासी चालक झुलसे*
मिर्जापुर: 19अप्रैल 25 *सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*
.मथुरा 19अप्रैल25 पिता ने कराई जबरन अपनी बेटी की शादी पहले पति से नहीं हुआ तलाक*