मुजफ्फरनगर16अक्टूबर25*गन्ना किसानों की समस्याओं पर सपा विधायक पंकज मलिक ने की गन्ना मंत्री से मुलाकात, दीपावली से पहले भुगतान का मिला आश्वासन
मुज़फ्फरनगर*चरथावल विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी विधायक पंकज मलिक ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से मुलाकात कर गन्ना किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
विधायक पंकज मलिक ने मंत्री को अवगत कराया कि मौजूदा हालात में किसानों की खेती की लागत लगातार बढ़ रही है, जिससे वे न तो समय पर अगली फसल की बुवाई कर पा रहे हैं और न ही त्यौहार मनाने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के लिए बच्चों की पढ़ाई, दवाइयों और घर-गृहस्थी के खर्च पूरे करना भी कठिन हो गया है।
पंकज मलिक ने मंत्री से विशेष रूप से शामली शुगर मिल, बुढ़ाना शुगर मिल और थाना भवन शुगर मिल के लंबित गन्ना भुगतान को तत्काल कराने की मांग की।
इस पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से तुरंत बातचीत की और आश्वासन दिया कि शामली शुगर मिल का संपूर्ण भुगतान दीपावली से पहले कराया जाएगा। साथ ही बुढ़ाना एवं थाना भवन शुगर मिलों का भुगतान भी जल्द ही कराया जाएगा।
विधायक मलिक ने कहा कि सरकार को किसानों के हित में संवेदनशील निर्णय लेने चाहिए ताकि गन्ना उत्पादक किसान राहत महसूस कर सकें और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान मजबूती से जारी रख सकें।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें