*मुजफ्फरनगर11अप्रैल25*हिंदू मामा ने मुस्लिम भांजी को हेलिकॉप्टर से विदा कियाः
मुजफ्फरनगर में 3 पीढ़ियों से दोनों परिवार में रिश्ता, 9 लाख में बुक कराकर लाया…*
*मुजफ्फरनगर* में गुरुवार को डॉक्टर दुल्हन के लिए उसकी शादी यादगार बन गई। हिंदू मामा ने अपनी मुस्लिम भांजी को हेलिकॉप्टर से विदा किया। मामा दिल्ली से 9 लाख में हेलिकॉप्टर बुक कराकर लाया था। हेलिकॉप्टर को जीआईसी मैदान में उतारा गया। दुल्हन को जब इस सरप्राइज का पता चला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह अपने मामा के गले लग गई। आंखों में आंसू आ गए। दुल्हन के घर वालों को भी इस बात का पता नहीं था। हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई देखने के लिए गांव के तमाम लोग आए थे।
More Stories
मथुरा 18 अप्रैल 2025*थाना छाता पुलिस द्वारा 12 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 18 अप्रैल 2025*थाना हाईवे पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत वाहन चोरी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान
मथुरा 18 अप्रैल 2025* नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार ।*