January 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुजफ्फरनगर07जनवरी25*BAR ELECTION-मंगलवार को कोल्ड डे पर कचहरी में दिखी चुनावी गरमाहट

मुजफ्फरनगर07जनवरी25*BAR ELECTION-मंगलवार को कोल्ड डे पर कचहरी में दिखी चुनावी गरमाहट

मुजफ्फरनगर07जनवरी25*BAR ELECTION-मंगलवार को कोल्ड डे पर कचहरी में दिखी चुनावी गरमाहट

मुजफ्फरनगर। मंगलवार को कोल्ड डे के कारण लोगों को भीषण सर्दी का अहसास हुआ। शीतलहर के चलने से ठिठुरन बढ़ी, लेकिन इस सर्दी का कचहरी में कोई भी असर नजर नहीं आया। यहां पर जिला बार संघ की नवीन कार्यकारिणी के चयन के लिए अधिवक्ताओं के द्वारा भारी उत्साह के बीच मतदान में प्रतिभाग करते हुए नई गरमाहट का अहसास कराया गया।यहां पर बार संघ के सभी दिग्गज अपने अपने पैनल के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से अपील करते हुए नजर आये। वोटर के रूप में अधिवक्ताओं ने भी सर्द मौसम में पूरा गरम उत्साह दिखाया।

मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ;जिला बार संघद्ध की वर्ष 2025 के लिए नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान भारी उत्साह के बीच सम्पन्न हो गया। इस बार बार संघ की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद पर चार और महासचिव पद के लिए छह प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। बार संघ के अध्यक्ष पद पर ठाकुर कंवरपाल सिंह, अंजुम खान, राजेश्वर दत्त त्यागी और सुरेंद्र कुमार शर्मा प्रत्याशी हैं। महासचिव पद पर अग्रीस राणा, अर्जुन सिंह, अनूप सिंह राठी, गुलवीर सिंह वर्मा, चंद्रवीर निर्वाल और नरेंद्र चुनाव लड़ रहे हैं।

वरिष्ठतम उपाध्यक्ष के एक पद के लिए चंद्रवीर चौधरी, निश्चल त्यागी और सोरण सिंह के बीच मुकाबला बना हुआ है। कोषाध्यक्ष पद के लिए अमित भारद्वाज, महेश पालीवाल, रामधन सिंह और शशि प्रभा के बीच टक्कर है। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष आनंद प्रकाश त्यागी, सदस्य जगमेर सिंह राठी, सत्य प्रकाश त्यागी और मुख्य चुनाव अधिकारी सैय्यद रौनक अली जैदी ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे से मतदान प्रारम्भ हो गया था। चुनाव अधिकारी उदयवीर पोरिया ने बताया कि आठ जनवरी को सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी और इसके पश्चात परिणाम का ऐलान कर दिया जायेगा। घना कोहरा और शीतलहर के बीच भी अधिवक्ताओं ने बार संघ की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव कराने में अपना मतदान करने को भारी उत्साह नजर आया। मंगलवार को बने कोल्ड डे के बीच भी अधिवक्ताओं की इस चुनावी गतिविधि के कारण कचहरी में माहौल गरम बना रहा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.