मुगलसराय20जनवरी2023*कैम्प कार्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खान अब्दुल गफ्फार खान की पुण्यतिथि मनाई गई,
मुगलसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे कालीमहाल स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खान अब्दुल गफ्फार खान की पुण्यतिथि मनाई गई, कांग्रेसजनो ने खान अब्दुल गफ्फार खान के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की और उनके पदचिन्हो पर चलने का संकल्प लिया ।
शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि खान अब्दुल गफ्फार खान आजादी के लड़ाई के प्रबल पुरोधा थे, उन्हे हिन्दुस्तान से बहुत लगाव था, राष्ट्रपिता बापू के निकटतम सहयोगी रहे खान अब्दुल गफ्फार खान को ” सिमान्त गांधी ” के नाम से लोग जानते है। हिंदु मुस्लिम एकता को जरुरी समझकर उन्होंने गुजरात की जेल मे गीता तथा कुरान की कक्षा लगाई, देश के विभाजन के विरोधी गफ्फार खान 1985 के कांग्रेस शताब्दी समारोह के प्रमुख आकर्षण का केंद्र थे ।
कार्यक्रम में दशरथ चौहान, कमरूल बारी , तारीक अब्बास, डा• नन्दलाल प्रसाद गुप्ता, अनवर सादात, मृत्युंजय शर्मा, प्रमोद मौर्य, रमेश सिंह रामा, मोहन गुप्ता,दीपक गुप्ता,अमर नाथ,रितेश गुप्ता,मु• सलमान,राहुल गुप्ता,सौरभ गुप्ता,सोनू सोनकर, किशुन सोनकर, मनोज सोनकर,विशुन प्रसाद आदि लोग थे।

More Stories
नई दिल्ली28अक्टूबर25*पुरुष क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की गंभीर चोट के बाद महिला क्रिकेट में भी SAD NEWS
पूर्णिया बिहार 28 अक्टूबर 25* उगते सूर्य की किरणों के साथ संपन्न हुआ महापर्व, लोगों में दिखा अपार उत्साह और आस्था
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का प्रेरक प्रसंग