मुगलसराय19दिसम्बर24*अशफाक उल्लाह खां का शहीद दिवस मनाया गया,
मुगलसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कालीमहाल स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय पर अशफाक उल्लाह खां का शहीद दिवस मनाया गया, उक्त अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस के निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा अशफाक उल्लाह खां पठान परिवार से संबंधित थे, उनका जन्म शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मे हुआ था। अंग्रेजी शासन से देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणो की आहूती देने वाले अशफाक उल्लाह खां सिर्फ एक निर्भर प्रवृत्ति के थे, बल्कि वे प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे, यही नही उर्दू के एक बेहतरीन कवियो और शायरो मे भी उनका शुमार था, अपने अंतिम दिनो मे उन्होंने कुछ बहुत प्रभावी पंक्तियो को कलम बंद किया था। जो उनके बाद स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे लोगो के लिए मार्गदर्शक साबित हुए। अशफाक उल्लाह खां को फैजाबाद जेल मे रखकर कड़ी यातनाये दी गई। काकोरी कांड मे चार लोगो को फांसी की सजा सुनाई गई थी, जिनमे से अशफाक उल्लाह खां एक थे ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ,आंनद शुक्ल, नेहाल अख्तर, मुजाहिद अख्तर, दशरथ चौहान, सतपाल सिंह, विजय गुप्ता, तारिक अब्बास, ट्रिजा एलियट, रामसेवक पटेल, महेश मंडल, राकेश राज, अनवर सादात, हंसराज शर्मा, शाबिर राईन, ऋषि दयाल, मोहन गुप्ता, शिवधार, हेलन पैट्रिक, रमेश सिंह, अखिलेश यादव, लल्लन राम, सोनू सोनकर, अमरनाथ राम, फिरोज खां कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन निवर्तमान शहर उपाध्यक्ष दशरथ चौहान ने किया।
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*