मुगलसराय15अक्टूबर24*मिसाइल मैन डा. ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम की जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
मुग़लसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के कालीमहाल स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रपति , मिसाइल मैन डा. ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम की जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
इस मौक़े पर आयोजित गोष्ठी मे शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि ग़रीबी की आँगन से ज़िंदगी की शुरुवात करने वाले कलाम साहब ने भारत के राष्ट्रपति पद तक सुशोभित किया। परमाणु क्षेत्र मे उन्होंने अग्नि, पृथ्वी जैसे स्वदेशी परमाणु प्रक्षेपास्त्र बनाया , रोहिणी उपग्रह को उन्होंने पृथ्वी के निकट कक्षा मे स्थापित किया । चन्द्रयान 1 व पोखरण परीक्षण मे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ल ने कहा गंगा – जमुनी तहज़ीब के प्रतीक व भारत के अमूल्य धरोहर स्व॰ कलाम साहब लोगों के दिलो मे सदैव ज़िंदा रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आंनद शुक्ल, विजय गुप्ता,नेहाल अख्तर, डा.नंदलाल गुप्ता, तारिक अब्बास, ट्रिजा एलियट, अनवर सादात, फैयाज अंसारी, मो•नईम, राकेश राज, मोहन गुप्ता, ऋषि दयाल, रमेश सिंह,हेलन पैट्रिक, लल्लन राम, सोनू सोनकर,प्रमोद अग्रहरी, अखिलेश यादव, प्रेमनाथ जैस,पलटू रावत, दिपेश रावत, अजय, राजकुमार, अलियार गुप्ता सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे। अध्यक्षता शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन शहर सचिव अनवर सादात ने किया।
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश