हरदोई17फरवरी*मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत सीएसएन कॉलेज हरदोई में उमड़ा जनसैलाब,
मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की विधवा महिलाओं एवं तलाकशुदा महिलाओं को भी इस योजना का लाभ देने का प्रावधान है।
हरदोई से सौरभ गुप्ता व्यूरो चीफ न्यूज़ यूपी आजतक
मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत सीएसएन कॉलेज हरदोई में उमड़ा जनसैलाब । गायत्री प्रज्ञा पीठ के प्रमुख ट्रस्टी अतुल कपूर व उनकी टीम संपन्न करा रही सामूहिक विवाह समारोह। जिला अधिकारी एमपी सिंह विशाल सामूहिक विवाह समारोह पल पल पर नजर रखे हुए हैं, साथ में दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ श्री पंकज पंकज मिश्रा व जिला पंचायत अध्यक्ष हरदोई मौजूद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में उमड़ी हजारों की भीड़, सीएसएन कॉलेज का मैदान खचाखच भरा।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1340 जोड़ो ने थामा एक-दूसरे का हाथ। यूपी में अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से ही होगी गरीब बेटियों की शादी -आबकारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल। गायत्री प्रज्ञा पीठ पिहानी के प्रमुख ट्रस्टी अतुल कपूर व एक सैकड़ा से अधिक गायत्री परिजनों ने करा रहे है सामूहिक विवाह, सीएसन डिग्री कॉलेज के विशाल पंडाल की व्यवस्था गायत्री परिवार पिहानी के परिजन ने देखी। वही मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह मौलाना करीमुद्दीन ने संपन्न कराया।
गायत्री प्रज्ञा पीठ के प्रमुख ट्रस्टी अतुल कपूर ने मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ,जिला अधिकारी एमपी सिंह ,पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी , विधायक मानवेंद्र सिंह मोनू ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा वती ,पीके वर्मा ,भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा समेत कई अधिकारियों से मंच का पूजन करा कर व दीप प्रज्वलित कर सामूहिक विवाह का शुभारंभ करवाया । पूजन का कार्यक्रम व देख रेख गायत्री परिवार के संजय सिंह ने की। सीएसएन डिग्री कॉलेज परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1034 जोड़े एक-दूजे के हो गए। 956जोड़ों का विवाह हिंदू रीति से तथा 78 जोड़ों का मुस्लिम धर्म के अनुसार निकाह संपन्न कराया जा रहा है।
सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की विधवा महिलाओं एवं तलाकशुदा महिलाओं को भी इस योजना का लाभ देने का प्रावधान है। आर्थिक सहायता का लाभ मिलता है। जिसमें से ₹35000 कन्याओं को शादी अनुदान के रूप में दिए जाते हैं और ₹10000 विवाह संस्कार सामग्री एवं ₹6000 विवाह आयोजन पर खर्च किए जाते हैं। कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की शादी धूमधाम एवं भव्यता के साथ सुनिश्चित हो, इसके लिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रही है। जिला अधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि इस योजना की वजह से गरीब अभिभावकों को भी अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने का अवसर मिल रहा है। आर्थिक कठिनाइयों की वजह से गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में समस्या होती थी। इस परेशानियों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री द्वारा यह योजना चलाई गई, ताकि खुशी व गाजे-बाजे व भव्य आयोजनों के साथ उनकी भी शादी हो सके। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि यह प्रदेश सरकार की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है। आज इसके माध्यम से एक साथ, एक ही मंडप में बडी संख्या में जोड़ों परिणय सूत्र में बंध रहे है, जिसके हम सभी साक्षी बन रहे है। विवाह संपन्न कराने में गायत्री परिवार के अनिल राठौर, सुनील राठौर, प्रदीप राठौर ,शत्रुघ्न सिंह ,रामू सिंह, बृजनंदन वर्मा ,अनु शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
शादी में दिए गए उपहार
इस योजना के तहत विवाहिता के खाते में 35 हजार रुपये, 10 हजार रुपये मूल्य की गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र आभूषण तथा छह हजार रुपये भोजन, टेंट आदि पर खर्च किए गए।

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें