मुंबई28नवम्बर23*फिल्मी कलाकारों ने नये कलाकारों का ऑडिशन लिया।
औरैया से जूली इण्डियन की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मुंबई से आए कलाकारों ने प्रतिभाशाली नए कलाकारों का ऑडिशन अली एकेडमी दलेल नगर औरैया में लिया ऑडिशन में सम्मिलित होने वाले करीब तीन दर्जन लड़के लड़कियों में से 15 लोगों का चयन किया गया जिनका थर्ड में डिग्री मूवी फिल्म में काम करने का औसर प्रदान किया जाएगा इस अवसर पर ऑडिशन ले रहे डायरेक्टर सरफराज खान प्रोड्यूसर हीरोइन शालिनी आनंद ने विस्तार पूर्वक उनसे जानकारी लेकर डायलॉग और डांस करवाए और उनकी प्रतिभा को परखा उन्होंने कहा की औरैया जनपद तथापड़ोस के जनपद में थर्ड डिग्री मूवीस की शूटिंग की जाएगी और नयेकलाकारों को अवसर प्रदान किया जाएगा मुंबई से आए कलाकारों ने तमाम टिपिकल बातों को सीखने का मौका मिलेगा इस अवसर कई फिल्मों में काम कर चुके औरैया केबलवंत राज ने फिल्म की कला तमाम बारीकी के बारे में बताया इस अवसर पर प्रमुख रूप से मूवी फिल्मों के कलाकार प्रिया अवस्थी राजेश खन्ना एकेराज लाइन प्रोड्यूसर जूली सहित तमाम फिल्म कलाकार उपस्थित रहे कार्यक्रम का प्रबंधन अली अकैडमी के प्रबंधक शौकत अली ने किया संचालन ऐकेराज ने किया संपद्धता जूली इंडियन की रिपोर्ट
More Stories
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र