मुंगेर बिहार से पंकज कुमार सिंह यूपी आजतक
मुंगेर बिहार26अगस्त24*बिहार में सुशासन बाबू कि सरकार में मुंगेर पुलिस प्रशासन क़ी खुले आम उर रही है धज्जियाँ
बिहार में सुशासन बाबू कि सरकार में मुंगेर पुलिस प्रशासन क़ी खुले आम उर रही है धज्जियाँ ,ताज़ा मामला सफ़ियाबाद थाना ड्राइवर का है सोशल मीडिया पर एक विडिओ तेजी से वायरल हो रहा है सफ़ियाबाद थाना के ड्राइवर रमन कुमार उर्फ़ मिठ्ठू जो क़ी थाना का ड्राइवर है और थाना प्रभारी अमरेश कुमार के लिए दलाली का काम भी करता है खुले आम मुख्यमंत्री नितीश कुमार क़ी शराब बंदी क़ानून क़ी धज्जियाँ उड़ा रहा है शराब क़ी पार्टी मना रहा है जैसा क़ी खुद को थाना का SHO अपने आप को समझता है और शराब माफिया से मिलकर शराब का धंधा भी करता है और अवैध वसूली कर सफ़ियाबाद थाना प्रभारी अमरेश कुमार का जेब भरता है बिहार के मुख्यमंत्री क़ी शराब बंदी क़ानून को ताखे पर रख कर चुनौती भी दे रहा है सुशासन बाबू देखिये ये किया हो रहा है आपके बिहार में आपके प्रशासन ही शराब माफिया को संरक्षण दे रहा है सफ़ियाबाद पुलिस प्रशासन क़ी खुली पोल पुलिस कप्तान किया कारवाई करती है थाना प्रभारी और थाना के ड्राइवर पर या निपा पोती करती है सफ़ियाबाद थाना प्रभारी अमरेश कुमार मुख्यमंत्री नितीश कुमार क़ी शराब बंदी क़ानून को ठेंगा दिखाकर माल कमाने में अपनी वर्दी का गलत फैयदा उठा रहे है सफ़ियाबाद थाना को अब दलाल चला रहे है।
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”