May 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुंगेर बिहार 05मई25इंटरनेशनल प्लेयर हरिमोहन सिंह खेलों इंडिया यूथ गेम्स खो-खो बिहार बालिका टीम प्रबंधक बनाएं गए*

मुंगेर बिहार 05मई25इंटरनेशनल प्लेयर हरिमोहन सिंह खेलों इंडिया यूथ गेम्स खो-खो बिहार बालिका टीम प्रबंधक बनाएं गए*

मुंगेर बिहार 05मई25इंटरनेशनल प्लेयर हरिमोहन सिंह खेलों इंडिया यूथ गेम्स खो-खो बिहार बालिका टीम प्रबंधक बनाएं गए*

से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

*इंटरनेशनल प्लेयर हरिमोहन सिंह खेलों इंडिया यूथ गेम्स खो-खो बिहार बालिका टीम प्रबंधक बनाएं गए*
*————————————–*
*हरिमोहन सिंह बिहार के मुख्य मंत्री, उप मुख्यमंत्री, खेल मंत्री, समाज कल्याण मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कला संस्कृति मंत्री, पथ निर्माण मंत्री, विधि कानून मंत्री, पंचायती राज मंत्री आदि के हाथों सम्मानित हो चुके हैं*

*लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा मुंगेर पीडब्ल्यूडी ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छता सर्वेक्षण मिशन मुंगेर नगर निगम ब्रांड एंबेसडर बनाएं जा चुके हैं*

*पांच दर्जन से अधिक खिलाड़ी अबतक अपनी प्रतिभा का डंका राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर खो- खो खेल में हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में अबतक बजा चुके हैं*
*____________________________________*

खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने , उनकी प्रतिभा को निखारने हेतु मंच प्रदान करने वाले मुंगेर जिला खो – खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा बिपार्ड गया जिला में आयोजित खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 खो- खो नेशनल प्रतियोगिता के लिए खेल व खिलाड़ी को निस्वार्थ भाव से बढ़ावा देने मुंगेर जिला खो – खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह को बिहार स्टेट बालिका खो – खो टीम का स्टेट टीम मैनेजर बनाया गया है। उन के नेतृत्व में जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन एवं मुंगेर जिला खो – खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण स्पोर्ट्स प्रतिभाओं को तराशने का कार्य लगातार किया जा रहा है। लगातार पांच दर्जन से अधिक मुंगेर जिला के खो – खो बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर एवं दस दर्जन से अधिक खिलाड़ी ने स्टेट एवं नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा का डंका बजा चुके हैं । खो- खो खेल क्षेत्र में पूरे प्रदेश में मुंगेर के खिलाड़ियों की एक खास पहचान बन चुकी है । अभी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खो – खो एसोसिएशन ऑफ के संयुक्त तत्वावधान में हरिमोहन सिंह के देखरेख में इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण खेलों इंडिया यूथ गेम्स खो-खो प्रशिक्षण शिविर बिहार बालक एवं बालिका टीम का प्रशिक्षण शिविर कैंप भी हाल में आयोजित किया गया था।
ये जानकारी मुंगेर जिला खो- खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मुख्यमंत्री अवॉर्डी हरिमोहन सिंह ने दी। उन्हें बिहार सीनियर महिला खो – खो टीम टीम का कोच की भी जिम्मेवारी मिली है। बताते चलें कि मुंगेर के प्रतिभाशली खो- खो खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं । सामाजिक कार्य के लिए हरिमोहन सिंह को बिहार के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, खेल मंत्री, समाज कल्याण मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कला संस्कृति मंत्री, पथ निर्माण मंत्री, विधि कानून मंत्री, पंचायती राज मंत्री आदि के हाथों सम्मानित हो चुके हैं । देश के विभिन्न राज्यों नई दिल्ली , महाराष्ट्र , मेरठ , छत्तीसगढ़ , पश्चिम बंगाल , तमिलनाडु , उत्तराखंड , उत्तरप्रदेश , जयपुर आदि में विभिन्न खेलों के राष्ट्रीय स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में खिलाड़ी , कोच , रेफरी , ऑफिशियल , टीम प्रबंधक के रूप में शामिल हो चुके हैं । खो – खो वर्ल्ड कप नई दिल्ली में भी सोशल साइट्स इंसफ्लुंसर के रूप में बिहार से अकेले शामिल हो चुके हैं।
खेलों इंडिया यूथ गेम्स खो-खो 2025 नेशनल में बिहार स्टेट बालिका खो – खो टीम मैनेजर बनाएं जाने पर हरिमोहन सिंह को मुंगेर जिला प्रशासन,
मुंगेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन , आर्ट , कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया,फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया बिहार मुंगेर चैप्टर , पैरा लॉन बाउल्स एसोसिएशन ऑफ बिहार, बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के गणमान्य पदाधिकारीगण , मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन और अन्य खेल संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.