मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मीरजापुर29मई24*जनपद मे टीएससीटी द्वारा सहयोग करने वाले शिक्षकों की संख्या 5000 से अधिक हुई*
टीचर्स सेल्फ केयर टीम के माध्यम से मई 2024 के सहयोग में मीरजापुर के कुल 5036 शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षको के परिवारों के लिए सहयोग किया। टीम के जिला संयोजक रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश में पूरे प्रदेश से 3 लाख से अधिक बेसिक, माध्यमिक, डिग्री कॉलेज शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, लिपिक, अनुचर, डायट प्रवक्ता जुड़े हुए हैं, सभी आपस में मिलकर किसी भी सदस्य के दिवंगत होने पर मात्र 25 रुपए प्रति परिवार का सहयोग प्रदान करते है और पूरे प्रदेश के सभी सदस्यों के सहयोग से यह धनराशि 55 लाख से 60 लाख तक हो जाती है।
टीचर्स सेल्फ केयर टीम के द्वारा मई माह में 7 दिवंगत परिवारों को मात्र 25-25 रुपये के ऑनलाइन सहयोग से 57 लाख प्रति परिवार सहित कुल 4 करोड़ से अधिक का सहयोग दिवंगत शिक्षको के नॉमिनी को प्रदान कराया गया। तीन साल मे अब तक 176 दिवंगत परिवारों को कुल 57 करोड़ रुपये की आर्थिक सहयता पहुंचाई जा चुकी है। मीरजापुर में जिला संयोजक रविन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में टीचर्स सेल्फ केयर टीम प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर है और इनके मार्गदर्शन में दो साल के अंदर ही सहयोगी सदस्यों की संख्या 300 से बढ़कर 5000 हो गई है। टीचर्स सेल्फ केयर टीम मीरजापुर के प्रत्येक ब्लॉक के सभी शिक्षक इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। टीचर्स सेल्फ केयर टीम मीरजापुर के ब्लॉक एवम जिला पदाधिकारी सहयोग के दिनो मे हर पल शिक्षको की समस्याओं को दूर करने के लिए तत्पर रहते है। इस कार्य में जिला संयोजक रविन्द्र कुमार यादव का पूरा सहयोग सभी को हमेशा मिलता रहता है।
टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश के संस्थापक एवं अध्यक्ष आदरणीय विवेकानंद जी द्वारा जल्द ही 5 से 10 लाख तक की चिकित्सीय सहायता शुरु करने पर विचार किया जा रहा है जिससे अगर किसी शिक्षक के साथ कोई अनहोनी या बीमारी होती है तो उनका परिवार स्वयं को अकेला और असहाय न समझे। पूरे प्रदेश के तीन लाख से अधिक शिक्षको का परिवार उनके साथ है।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे