मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:9 मार्च 25 *सम्मान समारोह का आयोजन*
मिर्जापुर के एक स्कूल के मैदान में रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सेवा संगम के तहत संस्था के सक्रिय रक्तदाता , कार्यकारणी सदस्य , रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था जो मीरजापुर और अन्य जनपद से सम्मान समारोह का दीप प्रज्वल कर उद्घाटन करते मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद श्याम सुंदर केसरी ने किया। वहीं संस्था के सदस्यों का कहना है कि हमने हंड्रेड डायल भी बनाया है जिसके 20 सदस्य 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं। रक्तदाताओं के साथ ही उनके परिवार के माता-पिता और साथ ही साथ बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इसी के साथ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।