मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:9 अप्रैल 25 *सार्वजनिक कुआं पर नगर पालिका परिषद की कृपा से किया जा रहा है अवैध कब्जा*
मिर्जापुर* नगर पालिका परिषद के सार्वजनिक कुआं एवं मंदिर पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिले आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट
मिर्जापुर के सार्वजनिक कुआं पर नगर पालिका परिषद की कृपा से किया जा रहा है अवैध कब्जा, अतिक्रमणकारियो
पर सत्ता के नेताओं की की मेहरबानी नगर पालिका परिषद बना मुख दर्शक
9 अप्रैल 2025 मिर्जापुर, आज नगर पालिका परिषद मिर्जापुर अभिलेखों में क्रम संख्या 170 पर दर्ज लालडिग्गी रोड राजू केमिस्ट के सामने जायसवाल के मकान के पास (दंतु किशन की गली में) स्थित अति प्राचीन कुआं एवं मंदिर पर अतिक्रमण करके कुआं और मंदिर को पाट कर पक्का निर्माण करने पर शिकायतकर्ता प्रीति जायसवाल पत्नी तारकेश्वर नाथ जायसवाल उर्फ राजन जायसवाल के साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी से मुलाकात करके कुआं और मंदिर को कब्जा करने वाले अवैध अतिक्रमणकारियों मनोज जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, कृष्णा जायसवाल,के पक्का निर्माण को ध्वस्त करने तथा नगर पालिका परिषद के अभिलेखों में दर्ज कुआं से अतिक्रमण हटा के उसके सुंदरीकरण कराए जाने और अतिक्रमण कारियो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग किया गया इस संदर्भ में माननीय जिलाधिकारी को तथ्यों एवं सबूत के साथ मामले से अवगत कराते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि नगर पालिका परिषद मिर्जापुर में कुल 341 कुआं दर्ज है लेकिन नगर पालिका परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मिली भगत से सार्वजनिक कुएं पर कब्जा करके पक्का निर्माण कराया जा रहा है जिसे तत्काल रोका जाना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने माननीय जिलाधिकारी से मांग किया कि नगर पालिका परिषद मिर्जापुर अभिलेखों में दर्ज क्रम संख्या 170 पर दर्ज लालडिग्गी रोड राजू केमिस्ट के सामने जायसवाल के मकान के पास (दंतु किशन की गली में) स्थित अति प्राचीन कुआं एवं मंदिर पर अतिक्रमण करके कुआं और मंदिर को पाट कर पक्का निर्माण करने एवं कुआं और मंदिर पर कब्जा करने वाले अवैध अतिक्रमणकारियों मनोज जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, कृष्णा जायसवाल,के पक्का निर्माण को तत्काल ध्वस्त करके सार्वजनिक कुआं को संरक्षित किया जाए और मंदिर को मुक्त करने और उसके सौंदर्य करण की मांग किया गया इस अवसर पर शिकायतकर्ता प्रीति जायसवाल ने कहा कि जब से सार्वजनिक कुआं और मंदिर पर विपक्षी कि अतिक्रमण की शिकायत मेरे द्वारा की गई है तभी से विपक्षी शासन सत्ता और पैसे के बल पर हम प्रार्थिनी को परेशान करने का कार्य कर रहा है नगर पालिका परिषद एवं पुलिस भी विपक्षी से मिले हुए हैं उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया कि तत्काल सार्वजनिक कुएं से अतिक्रमण हटाकर उसे संरक्षित करने का निर्देश देने की अपील किया ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से राजबहादुर मौर्य तारकेश्वर प्रसाद जायसवाल दीपक जायसवाल सिकंदर अली सानू अली प्रिंस कुमार सिंह आनंद कुमार सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
More Stories
लखनऊ16अप्रैल25*कांग्रेस वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
लखनऊ16अप्रैल26*ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा हुई हमलावर।
लखनऊ- 16अप्रैल26* लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दाखिल की है