मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:8 जनवरी 25 *नशे के विरोध में ज्ञापन*
समूचा मिर्जापुर जनपद नशे की गिरफ्त में
अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर नशे से जिले को मुक्त करने की रखी मांग
मीरजापुर। जनपद के थाना देहात कोतवाली के अंतर्गत सीटी ब्लाक के सामने छिवलहा महावीर मंदिर के पीछे बसन्त बहार मैरेज लॉन के बगल में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से मादक पदार्थों (हेरोईन व गांजा) की बिक्री खुलेआम करने की जॉच कराकर मादक पदार्थ माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय एडवोकेट ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर मिर्जापुर जनपद को नशे से मुक्त करने की मांग की। उन्होंने अपने पत्रक में उल्लेखित किया है कि मीरजापुर जनपद के थाना देहात कोतवाली के अंतर्गत सीटी ब्लाक के सामने छिवलहा महावीर मंदिर के पीछे बसन्त बहार मैरेज लॉन के बगल में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से मादक पदार्थों (हेरोईन व गांजा) की बिक्री बेधड़क हो रही है । जिससे स्थानीय नौजवान, युवा नशे के आदी होकर बर्बाद हो रहे हैं। स्थानीय पुलिस के द्वारा इन मादक पदार्थ माफियाओं के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि यह मादक पदार्थ राजन उपाध्याय, झब्बू बिन्द, विरेन्द्र, साधना, सुधा, संतोषी नामक व्यक्ति रोजाना भारी मात्रा में मादक पदार्थों की बिक्री करके युवा वर्ग को नशे की आदत डालकर बर्बाद करने का कार्य कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा शिकायत होने पर दिखावे के नाम पर एकाध व्यक्ति का चालान करके पुनः अपने संरक्षण में मादक पदार्थों की बिक्री करायी जाती है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि उपरोक्त तथ्यों के दृष्टिगत मीरजापुर जनपद के थाना देहात कोतवाली के अंतर्गत सीटी ब्लाक के सामने छिवलहा महावीर मंदिर के पीछे बसन्त बहार मैरेज लॉन के बगल में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से बेची जा रही मादक पदार्थों (हेरोईन व गांजा) की बिक्री को तत्काल बन्द कराते हुए दोषियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की है । और साथ ही यह मांग की है कि यदि तत्काल इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इसके लिए आंदोलन करेगा। क्योंकि यह जनपद हमारा है और इस जनपद के नौजवानों, युवाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा,रोजगार और स्वस्थ जीवन का पूरा अधिकार है। जिसे यह नशे के नुमाइंदे, दलाल समाप्त करने के लिए आतुर हैं।
More Stories
लखनऊ01जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*