July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:8 जनवरी 25 *नव निर्वाचित कमेटी का अभिनंदन समारोह*

मिर्जापुर:8 जनवरी 25 *नव निर्वाचित कमेटी का अभिनंदन समारोह*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:8 जनवरी 25 *नव निर्वाचित कमेटी का अभिनंदन समारोह*

मिर्जापुर के डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित कमेटी का अभिनंदन समारोह कचहरी परिसर मेंआयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रवादी मंच के राष्टीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अधर्म और अन्याय के विरुद्ध आदि काल से संघर्ष चला आ रहा है। जिसके खिलाफ आज का अघिवक्ता समाज पूरे मनोयोग से दूसरों को न्याय दिलाने के लिए लड़ता है। उसकी मंशा अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई में सत्य की जीत के लिए होती हैं ।

उन्होंने कहा कि अन्याय एवं धर्म के खिलाफ जारी जंग में सत्य और न्याय की जीत हो इसके लिए हम सबको निरंतर प्रयास करना होगा। पीड़ित व्यक्ति अमीर हो या गरीब उसे न्याय पाने का पूरा अधिकार है । जिसके लिए न्याय के मंदिर के पुजारी होने के नाते अधिवक्ता समाज का पुनीत कर्तव्य है कि अधर्म एवं अन्याय के खिलाफ जारी जंग में धर्म और न्याय की जीत हो।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे ने कहा कि अधिवक्ता समाज सदैव से न्याय के लिए संघर्ष करता रहा है । यह संघर्ष आज भी जारी है सबके साथ न्याय हो इसके लिए सदैव संघर्ष का क्रम जारी रहेगा।

समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे एवं सचिव संजय चौधरी को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में कमिशनरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विमला शंकर दूबे, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष निवर्तमान अध्यक्ष संजय उपाध्याय,पूर्व अध्यक्ष कृष्णमोहन तिवारी, राष्ट्रवादी मंच के नगर अध्यक्ष आनंद अग्रवाल,एडवोकेट पारस मिश्रा,जीतलाल यादव,मधुकर मिश्रा, शिवम श्रीवास्तव, विनोद कुमार पांडेय, संतोष सोनकर,राजेश सिन्हा,अवनीश कुमार पांडेय, विष्णु चंद त्रिपाठी, अवधेश त्रिवेदी, अंकित सिंह, जितेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहै।
संचालन एडवोकेट रूद्र प्रकाश गोस्वामी ने किया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.