मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:8 अक्टूबर 25 *सहायक प्रोफेसर के आगाज को संकाय अध्यक्ष ने पहुचाया अंजाम तक*
मिर्जापुर*के बी पी जी कालेज के शिक्षा संकाय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में छात्राओं में दिखा ज्यादा उत्साह
40 लोगों ने पंजीयन कराया और स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात 12 लोगों ने रक्तदान किया
जिले में रक्तदान क्षेत्र की अग्रणी संस्था विंन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में के बी पी जी कालेज के गणेशगंज स्थित शिक्षा संकाय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 40 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीयन कराया लेकिन स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात 12 लोग ही रक्तदान करने के लिए उपयुक्त घोषित किए गए।
रक्तदान करने वालों में शिक्षा संकाय के अध्यक्ष डॉ.भवभूति मिश्रा, सहायक प्रोफेसर डॉ. भानू प्रताप सिंह एवं प्रोफेसर प्रभु नाथ यादव सहित अक्षत गुप्ता, कुशल वर्मा,प्रेमराज, पायल तिवारी, ईशिता चौधरी, संध्या, संतोष कुमार, श्रद्दा पांडेय, शिवम मौर्या सम्मिलित रहें। कार्यक्रम की विशेषता ये रही कि जहां डॉ. भानू प्रताप सिंह ने रक्तदान की शुरूआत की वही संकाय अध्यक्ष डॉ. भवभूति मिश्रा ने रक्तदान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा कालेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह, केबीपीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर गौरी शंकर द्विवेदी, शिक्षा संकाय के अध्यक्ष डॉ. भवभूति मिश्रा एवं विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी ने माता सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके की।
मुख्य अतिथि के रूप में आये मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह ने विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट सहित केबीपीजी कालेज के शिक्षा संकाय की सराहना करते हुए कहा कि आप जैसो के कारण ही मीरजापुर में ब्लड की मांग एवं आपूर्ति में व्यापक सुधार हुआ है और मै आश्वासन देता हूं कि मुझसे इस कार्य में और अधिक सुधार के लिए जो भी योजनाए बताई जायेंगी मैं सदैव तत्पर रहुंगा। उन्होने रक्तदान के लिए तैयार छात्र छात्राओं को साधुवाद देते हुए उनके साहस की प्रशंसा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें केबीपीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर गौरीशंकर द्विवेदी ने डॉ संजीव कुमार सिंह को बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया और इस आयोजन के लिए विंन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट का भी आभार प्रकट किया। उन्होने रक्तदान को महादान बताते हुए छात्रों से आगे आने की अपील की।
रक्तदान के दौरान छात्राओं में विशेष उत्साह दिखा लेकिन स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान हीमोग्लोबिन की कमी अथवा वजन में कमी होने के कारण बहुत सी छात्राए रक्तदान करने में असफल रही। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं डोनर कार्ड देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कालेज एडिशनल प्रचार्य डॉ दुर्गेश सिंह , विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी, उपाध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल, जनसंपर्क अधिकारी अक्षत गुप्ता, स्वतंत्र प्रभार शिवा हैहयवंशी, फूड डिस्ट्रीब्यूट सचिव हर्षित वर्मा, अभिषेक साहु ,कार्य. समिति सदस्य निशान्त गुप्ता , आकाश तिवारी, आदित्य बरनवाल, निहाल दुबें उपस्थित रहें तो मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम की तरफ से डॉ. विनोद कन्नौजिया, काउंसलर माला सिंह पटेल सहित लैब टेक्नीशियन अमित पटेल , मनोज कुमार , मनीष , परवेश राजभर सहित अन्य टीम उपस्थित रहें।
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….