September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर8सितंबर25 *इनर व्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर विंध्या द्वारा महिलाओं को ड्राई फ्रूट्स का वितरण किया गया*

मिर्जापुर8सितंबर25 *इनर व्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर विंध्या द्वारा महिलाओं को ड्राई फ्रूट्स का वितरण किया गया*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक

मिर्जापुर8सितंबर25 *इनर व्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर विंध्या द्वारा महिलाओं को ड्राई फ्रूट्स का वितरण किया गया*

मिर्जापुर*इनर व्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर विंध्या के द्वारा जिला अस्पताल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सत्तर महिलाओं को डिलीवरी के बाद होने वाली कमजोरी से उभरने के लिए ड्राई फ्रूट्स का बॉक्स वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान इनर व्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर विंध्या की अध्यक्षा रचना गुप्ता ने बताया कि ज़िला मंडलीय अस्पताल में प्रसूति महिलाओं को पोषण के लिए सूखे मेवे वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य प्रसूति महिलाओं को स्वस्थ और पौष्टिक आहार प्रदान करना है, जिससे उनकी सेहत और शिशु की सेहत में सुधार हो सके।
कार्यक्रम के दौरान इनर व्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर विंध्या की सदस्यों ने महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें ड्राई फ्रूट्स के सेवन से होने वाले लाभों के बारे में बताया। उपस्थित डॉक्टरों ने भी इस अवसर पर महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी और उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। इनर व्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर विंध्या के इस प्रयास की सराहना करते हुए जिला अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से महिलाओं को बहुत लाभ होगा।
इनर व्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर विंध्या के इस प्रयास से जिला अस्पताल में महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में अध्यक्ष रचना गुप्ता, सचिव निधि श्रीवास्तवा, कोषाध्यक्ष जसविन्दर कौर, आईऐसओ कुसुम गुप्ता, स्नेहलता द्विवेदी, सरिता डूबे, नीरू चौरसिया, प्रीति श्रीवास्तव, नीलम देवी, रूपा गुप्ता, शमा नवाज, सीमा श्रीवास्तव अन्य सदस्याएं मौजूद रही।

Taza Khabar