मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:6 जून 25 *सपा 2027 का चुनाव मजबूती से लड़ेगी: अवधनाथ पाल*
मिर्जापुर: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा, बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती पर जोर
मिर्जापुर। 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर सपा अभी से ही तैयारी में जुट गई है। मिर्जापुर में शुक्रवार को शहर, चुनार, मड़िहान, छानबे, मझवां विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा करने के लिए पहुंचे प्रभारी व सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ0 अवधनाथ पाल ने नेताओं को पीडीए पंचायत में सक्रियता और बूथ स्तर पर मजबूती बढ़ाने के लिए कहा। लोहिया ट्रस्ट स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में प्रभारी ने कहा कि जनपद की विधानसभाओं की सीट सपा ने बहुत कम अंतर से पिछली बार हारी थी। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का निर्देश है कि बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाई जाए। उन्होंने संदेश दिया कि जिस प्रत्याशी का बूथ मजबूत होगा और पीडीए पंचायत में सक्रियता होगी। उसी को टिकट मिलेगा। कहा कि मतदाता सूची में नये लोगों का नाम जुड़वाने का काम करें और जोन से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने का काम करें।
2027 का चुनाव सपा मजबूती के साथ लड़ेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने की अपील की ताकि भाजपा से छुटकारा मिल सके।
स्नातक विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि सपा कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को जागरूक करें और अपने बूथ को अजेय बनायें।
हमारा लक्ष्य 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है। उन्होने सपा की पीडीए रणनीति को मजबूत करने पर जोर देते हुये कहा कि यह नीति आगामी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभायेगी।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि हमें एकजुट होकर हर बूथ पर अपनी ताकत बढ़ानी होगी। यह बैठक सपा के लिये 2027 चुनाव का प्रतीक माना जा रहा है। कार्यकर्ताओं में दिख रहा जोश और मिल रहा समर्थन सपा की स्थिति को और मजबूत करने की ओर संकेत दे रही हैं। कहा बाबा साहेब के संविधान को बचाने के लिये घर-घर जाकर बताने का काम करें।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी व संचालन जिला महासचिव आदर्श यादव ने किया।
बैठक में पूर्व सांसद रमेश चन्द्र बिन्द, पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल, राजेन्द्र सिंह पटेल, शिवशंकर सिंह यादव, रामराज पटेल, मुन्नी यादव, आशीष यादव, रोहित शुक्ला ‘लल्लू‘, रविन्द्र बहादुर सिंह, कीर्ति कोल, सुरेश पटेल, राणा प्रताप सिंह, डॉ0 सुनील सिंह पटेल, रामजी मौर्या, संजय यादव, सत्यप्रकाश यादव, शैलेष पटेल, सोकिम अहमद, सतीश मिश्रा, संतोष गोयल, इन्दू कुमारी, वन्दना गुप्ता, अतीक खान, कौशिक कनौजिया जमाल अहमद, बलराम यादव, आशा गौतम, राममिलन यादव, संग्राम बिन्द, मुकुन्द यादव, दिनेश यादव, सियाराम जैसल, दिनेश पटेल, सूर्यकान्त सिंह पटेल, महिपाल सिंह, रविन्द्र कोल, प्रिन्स राव, रंजीत फौजी, दिनेश यादव, भूप नरायन यादव, बन्टी यादव, अभय यादव, गणेश केशरी, विकास केशरी, अरशद अली, सकील अहमद, शिव नरायन बिन्द, राजकुमार यादव, विनोद सिंह आदि मौजूद रहें।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–