मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:5 मार्च 25 *गोपालपुर टोल प्लाजा प्रबंधक उमेश कुमार यादव का बयान*
गोपालपुर टोल प्लाजा अष्टभुजा, थाना विंध्याचल गोपालपुर टोल प्लाजा प्रबंधक उमेश कुमार यादव का कहना है कि गोपालपुर टोल प्लाजा अष्टभुजा पर दिनांक 02/03/2025 लगभग समय शाम 5:55pm पर ट्रक और कार के बीच में कुछ बातो को लेकर विवाद हुआ ट्रक और कार के लोगों के आपस में मारपीट हुआ कार का नम्बर UP63AF 5850 जो कि अकोढ़ी गांव के रहने वाले हैं उनका नाम देवेन्द्र प्रताप सिंह हैं टोल प्लाजा के लाइन नम्बर 5 पर मारपीट शुरू हो गया टोलकर्मी जो अकोढ़ी गाँव के रहने वाले थे जिनका नाम अमरजीत सिंह, शिवम सिंह और विजय सिंह है वो देवेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष से ट्रक वाले से मारपीट किया जो नम्बर इस प्रकार है MP19HA 1098 नम्बर था टोल प्लाजा का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था और टोल प्लाजा को बदनाम करने की साजिरा चल रही है कम्पनी द्वारा तीनो कर्मचारियो को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया और तत्काल पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही भी किया गया।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*