November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:4 जून 25 *जिले में 10 रुपए और 20 रुपए के स्टाम्प की किल्लत*

मिर्जापुर:4 जून 25 *जिले में 10 रुपए और 20 रुपए के स्टाम्प की किल्लत*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:4 जून 25 *जिले में 10 रुपए और 20 रुपए के स्टाम्प की किल्लत*

मिर्जापुर जिले के अधिवक्ता दिलीप सिंह गहरवार का कहना है कि यहां के वादकारियों को शपथ पत्र बनवाने के लिए 10 और 20 रुपए का स्टाम्प या तो मिल नहीं रहा या जिस वेंडर के पास है वो दोगुना दाम ले रहा हैं जिससे कालाबाजारी को बढ़ावा मिल रहा हैं और वादकारियों का शोषण हो रहा है। दिलीप सिंह गहरवार का कहना है कि जिला प्रशासन इस समस्या पर ध्यान देते हुए वादकारियों के हितों की रक्षा करें। इसी सम्बन्ध में जिला कोषाधिकारी का भी क्या कहना है देखिए खास रिपोर्ट।