November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:4जून25*मानवाधिकार जिलाध्यक्ष द्वारा सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अल्ट्रासाउंड कि अलग रिपोर्ट पर जिल डीएम को ज्ञापन*

मिर्जापुर:4जून25*मानवाधिकार जिलाध्यक्ष द्वारा सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अल्ट्रासाउंड कि अलग रिपोर्ट पर जिल डीएम को ज्ञापन*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:4जून25*मानवाधिकार जिलाध्यक्ष द्वारा सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अल्ट्रासाउंड कि अलग रिपोर्ट पर जिल डीएम को ज्ञापन*

मिर्जापुर जिले के मानवाधिकार जिलाध्यक्ष मधुकर मिश्रा शिवम् के घर के महिला सदस्य का कई दिनों से पेट में दर्द हो रहा है मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मीरजापुर में दिनांक 02-06-025 को चिकित्सक के निर्देश पर अल्ट्रासाउंड कराया गया जिसके रिपोर्ट में 54*43 mm का किडनी में गिल्टी दाहिने साइड दिखाया गया जबकि प्रताप द्वारा प्राइवेट अस्पताल के सामने नेशनल अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अल्ट्रासाउंड करने पर किसी प्रकार का कुछ नहीं पाया गया।

कार्यवाही कि उम्मीद – राजकीय अल्ट्रासाउंड सेंटर और उसके सामने नेशनल अल्ट्रासाउंड सेंटर दोनों की जांच कराई जाए जो गलत हो उसे पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बंद कराया जाए जब तक सही नहीं हो जाता ताकि प्रार्थी सही रिपोर्ट पर उचित दवा कर सके।

सही दवा होना सही जांच पर निर्भर है गलत जांच होने पर गलत दवा भी चल सकता है जांच और दवा मूल अधिकार है किसी के अधिकार का उल्लंघन ना हो

मौजूद सदस्य – मानवाधिकार जिलाध्यक्ष मधुकर मिश्रा (शिवम्) , अभिनव पाण्डेय, मोहित मिश्रा, विवेक पांडेय, रिषभ आदि समस्त जनपद वासियों कि ओर से न्याय कि उम्मीद करते हैं