August 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:31जुलाई 25 *माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षको ने लंबित समस्याओं के समाधान के लिए सौंपा पत्रक*

मिर्जापुर:31जुलाई 25 *माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षको ने लंबित समस्याओं के समाधान के लिए सौंपा पत्रक*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक

मिर्जापुर:31जुलाई 25 *माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षको ने लंबित समस्याओं के समाधान के लिए सौंपा पत्रक*

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट ) के तत्वधान में जनपद मिर्जापुर के माध्यमिक शिक्षकों ने अपनी लंबित समस्याओं के समाधान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मिर्ज़ापुर पर धरना प्रदर्शन कर 15 सूत्री मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया। साथ ही जनपदीय समस्याओं से संबंधित 13 सूत्रीय मांग पत्र भी जिला विद्यालय निरीक्षक को देकर समस्याओं के समाधान होने तक संघर्ष की बात कही गई।
पूर्व जिला अध्यक्ष एवं संरक्षक ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संस्थापकों ने अपने संघर्षों और बलिदानों से शिक्षकों को दासता से मुक्त कराकर सेवा सुरक्षा, वेतन वितरण अधिनियम, पेंशन तथा परिवार पेंशन का कोषागार से भुगतान, केंद्रीय शिक्षकों के समान वेतनमान, नियुक्तियों में धांधली को रोकने एवं हो रहे परिवारवाद तथा अनियमितताओं को दूर कराने हेतु उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग की स्थापना, मृतक आश्रितों की नियुक्ति एलटी ग्रेड में , मृतक आश्रितों की नियुक्ति ,केंद्र के समान वेतनमान, जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हमें 1956 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के गठन के पश्चात दिलायी। हमारा इतिहास संघर्षों एवं उपलब्धियों से भरा पड़ा है।
मंडलीय अध्यक्ष रमेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सरकार शिक्षक विरोधी कार्य कर रही है। अप्रैल 2005 से सामाजिक सुरक्षा का कवच पेंशन छीन लिया गया तथा अब उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 का गठन करके पूर्व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड 1982 की धारा 12 ,18 एवं 21 को निरसित कर शिक्षकों की सेवा सुरक्षा के साथ षड्यंत्र किया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिनियम 2023 में धारा 1218 एवं 21 को पुनर्स्थापित किया जाए, आउटसोर्सिंग व्यवस्था को तत्काल समाप्त किया जाए एवं माध्यमिक विद्यालयों में लिपिकों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियमित भर्ती की जाए।
जिला अध्यक्ष डॉ रविशंकर ओझा ने कहा कि 2005 से सरकार ने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को छीनकर जघन्य अपराध किया है। पुरानी पेंशन तत्काल बहाल की जाय हम भीख नहीं अपना अधिकार मांग रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल पुरानी पेंशन बहाल कर देना चाहिए। धरना स्थल पर एन०पी०एस गो बैक के नारे लगाए गए।
प्रांतीय कार्य समिति सदस्य रविंद्र नाथ ने राज्य कर्मियों एवं राजकीय शिक्षकों की भांति अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं पेंशनरों को कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान करने तथा 6 अगस्त 1993 के बाद नियुक्त सभी तदर्थ शिक्षकों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के परिपेक्ष में राहत प्रदान करते हुए उनकी सेवा सुरक्षा के निश्चित व्यवस्था करने की मांग की।
प्रांतीय कार्य समिति सदस्य जगदीश मिश्रा ने शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए सिटीजन चार्टर अविलंब लागू करने तथा 1 अप्रैल 2014 से नियुक्त शिक्षकों के सामूहिक जीवन बीमा से आच्छादित करने , व्यावसायिक एवं कंप्यूटर शिक्षकों को विषय विशेषज्ञों की भांति रिक्त पदों पर अमेलित करने की मांग की।
जिला संगठन मंत्री संजय सिंह ने माध्यमिक विद्यालयों में स्थानांतरण की प्रक्रिया कोई एन 0ओ 0सी0 की अनिवार्यता समाप्त कर सीधे विद्यालयों से रिक्त पदों की सूचना लेकर स्थानांतरण करने, करने नगर प्रतिकर भत्ता एवं वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देने की मांग की।
जिला मंत्री सुशील तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जनपद के शिक्षकों की समस्याओं को महीनों लंबित रहने पर आक्रोश जताया जनपदीय समस्याओं के अति शीघ्र निस्तारण की मांग की और कहा कि शासनादेश के अनुसार जनपद के जो शिक्षक पुरानी पेंशन योजना से अच्छादित हुए हैं उनके एनपीएस में कटौती का अंश ब्याज सहित उनके जीपीएफ खाते में तत्काल स्थानांतरित किया जाए।
उपाध्यक्ष पवन उपाध्याय ने प्रत्येक वर्ष फार्म 16 निशुल्क उपलब्ध कराने, एनपीएस की पासबुक प्रत्येक विद्यालय का अद्यतन पूरा कराकर लेखाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक से हस्ताक्षर करने एवं ब्याज सहित एनपीएस में जमा धनराशि का आगणन करने की मांग की।
सरकार से मांग किया कि शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अतिरिक्त गैर शैक्षिक कार्यों में ड्यूटी ना लगाया जाए इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर भारी असर पड़ रहा है।
धरने को संबोधित करने वालों में शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष विजय लाल दुबे , प्रांतीय कार्य समिति सदस्य मनोज सिंह, शिवाकांत पांडे ललित मोहन पांडे अरविंद कुमार पांडे मोहम्मदअयाज प्रधानाचार्य सुदामा प्रसाद मेवा लाल मौर्य राकेश चंद दुबे सुधा गुप्ता कुमारी सपना चंदा देवी डॉ उषा कनक पाठक नरसिंह राम रविंद्र सिंह श्याम बिहारी अरुण कुमार सिंह सुनीता निर्भकर राकेश चंद पटेल प्रधानाचार्य प्रेमचंद यादव प्रधानाचार्य प्रेम शंकर सिंह लालचंद मौर्या कड़ेकांत दुबे सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।
ज्ञापन लेने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेंद्र नाथ धरना स्थल पर उपस्थित हुए तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान अति शीघ्र कराया जाएगा धरने का समापन जिलाध्यक्ष डॉ रवि शंकर ओझा के अध्यक्षीय भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।