मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्जापुर:30 सितंबर 25 *डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में दशहरा और गांधी जयंती समारोह का भव्य आयोजन*
मिर्जापुर*नगर के प्रमुख विद्यालय डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल में दशहरा और गांधी जयंती के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर आरती और पूजा-अर्चना की।
दशहरा के अवसर पर, छात्रों ने रावण दहन का आयोजन किया और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया। तथा माता को प्रसन्न करने के लिए डांडिया व गरबा का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया व आनंदित हुए। नव दुर्गा स्वरूप देवियों की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। इसके अलावा, गांधी जयंती के अवसर पर, छात्रों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन और आदर्शों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
विद्यालय के निर्देशिका अपराजिता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपनाकर हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। इस अवसर पर छात्रों ने गांधी जी और शास्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी तस्वीरों पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
विद्यालय के इस समारोह में छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे सफल बनाया।
More Stories
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*