मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:30 जनवरी 25 *अब वकीलों के संगठन के चुनाव में फर्जीवाड़ा*
दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन (पंजीकृत वाराणसी) के चुनाव में फर्जीवाड़ा
फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद के नेहा गेस्ट हाउस में 25 जनवरी 2025 को प्रांतीय संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें मिर्जापुर से अमित श्रीवास्तव उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी थे । अनिल सिंह एवं रितेश सिंह कार्यकारिणी पद के लिए प्रत्याशी थे।
उक्त चुनाव में चुनाव अधिकारी द्वारा घोर फर्जीवाड़ा करते हुए शत प्रतिशत 334 लोगो का मतदान करवा दिया गया जबकि बैलेट पेपर जारी करने वाले रजिस्टर पर सिर्फ 328 लोगों के हस्ताक्षर दिखे। 5 सदस्य अनुपस्थित थे लेकिन उनका वोट भी डलवा दिया गया जबकि संघ के संविधान के अनुसार वर्तमान कमेटी का कोई पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष /सचिव या बार का कोई संस्थापक सदस्य किसी अन्य व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार नही दे सकता। फिर वो पांच वोट कैसे पड़ गए,चुनाव अधिकारी से कोई जबाव नही मिल सका। मतदाता सूची के अनुसार कई लोग (70-80 की संख्या) शिकोहाबाद नही आ सके फिर भी सबका वोटिंग करा शत प्रतिशत मतदान हुआ दिखला दिया गया। इस प्रकार शत प्रतिशत मतदान पड़ना ही चुनाव अधिकारी और उनके टीम की फर्जीवाड़ा उजागर करने के लिए काफी है । 25-26 जनवरी की रात्रि में तीन बजे अंतिम वोट पड़ने के बाद जब मतगणना के लिए सभी सदस्यों को बुलाया गया तब इस प्रकार गलत तरीके से हुए शत प्रतिशत मतदान की बात संज्ञान में आते ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पूर्णेंदू शर्मा, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अमरकांत गुप्ता एवं अमित श्रीवास्तव सहित कारयकारिणी सदस्य के कई प्रत्याशियों ने चुनाव अधिकारी वी एन राय और निवर्तमान अध्यक्ष सौरभ सिंह गहलोत के सामने पुरजोर विरोध करते हुए चुनाव प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की। चुनाव अधिकारी एवं निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा चुनाव के दौरान हुई गलती और त्रुटि को स्वीकार भी किया गया। लगभग छह घंटे तक चली बहस के पश्चात चुनाव रद्द करने का निर्णय लिया गया और इस पर अंतिम चर्चा करने के लिए 26 जनवरी को दोपहर 11 का समय निर्धारित किया गया। फिर 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे चुनाव अधिकारी, निवर्तमान अध्यक्ष ने अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवारों के साथ कुछ समझौतो (अज्ञान) के तहत बंद कमरें में चर्चा कर मतगणना की प्रक्रिया पुरी करते हुए मनमाना तरीके से चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया। इस सन्दर्भ में अन्य पदों पर लड़ रहें प्रत्याशियों से कोई भी चर्चा नही की गई और न ही इनकी सहमति ली गई। चुनाव अधिकारी के इस मनमाना रवैये की सभी प्रत्याशियों ने निंदा करते हुए इस चुनाव परिणाम को मानने से इंकार कर दिया है और चुनाव अधिकारी से निवेदन किया है कि दो माह के अंदर पुनः चुनाव कराते हुए प्रांतीय संघ की गरिमा को बने रहने दे।
चुनाव के दौरान हुई धांधली एवं विवाद के दौरान सर्वश्री शिव कुमार अरोड़ा, पूर्णेंदू शर्मा, रमेश प्रसाद जायसवाल, अमरकांत गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, अजय कुमार गुप्ता, राजीव कुमार अग्रवाल, डी.के.शर्मा, अशोक गुप्ता, सुशील मौर्या, नवीन श्रीवास्तव, पी.डी.राय, अमित राय, सुशील नागर, अनिल सिंह, रितेश सिंह, रंजन शर्मा, रिपुंजय सहाय, नीरज त्यागी, अनूप कुमार, राजीव कुलश्रेष्ठ, गुंजन सिंह, पुष्पेंद्र भारद्वाज, अरुण श्रीवास्तव, विनय कांत मिश्रा, अशोक अग्रवाल, शिव कुमार शुक्ल, संजीव श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहें थे।
ये सभी जानकरी दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के निवर्तमान संयुक्त सचिव और प्रान्तीय चुनाव में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमित श्रीवास्तव ने अपने मालवीय नगर, मकरी खो स्थित आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान दी। प्रेस वार्ता के समय उनके साथ कार्यकारिणी सदस्य पद के प्रत्याशी अनिल सिंह एवं रितेश सिंह भी उपस्थित रहें।
More Stories
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*