मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर30जनवरी24*उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न*
आज प्रदेश अध्यक्ष की समीक्षा बैठक में उ०प्र० लेखपाल संघ की समस्याओ पर चर्चा की गयी , जिसमें वेतन विसंगति, ग्रेड वेतन 2800 करने , मण्डली स्थानान्तरण , एग्री स्टैक की तकनिकी कमिओ को दूर करने , तथा विविध बकाया देय सम्मिलित हैं | यह कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष राममूरत यादव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रदेश महासचिव विनोद कश्यप जी के साथ खण्ड मंत्री रामआसरे सरोज , तहसील सदर की अध्यक्ष बेनू यादव तहसील सदर मंत्री श्रीराम कैथवास तथा लेखपाल सुरेन्द्र कुमार, अवनीश पटेल , समरेश आजाद आदि उपस्थित रहें |

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।