मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:3 दिसम्बर 24 *दो दिवसीय मेले का समापन*
39 वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर के *44 वे संस्थापना दिवस* के शुभ अवसर पर दिनांक-02 दिसम्बर से चले आ रहे मेलें का समापन मुख्य अतिथि विकास कुमार वैद्य आई0पी0एस0 सेनानायक 39 वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर द्वारा किया गया! वाहिनी के *09 दलों द्वारा बड़े ही हर्सोउल्लास* एवं खुशी के माहौल में *स्टाल (मेला) रंगोली एवं साज-सज्जा किया गया था जिसमें जवानों, परिवार जनों के जरूरत* के एवं *खाने-पीने* के सभी सामान उपलब्ध थे! आज मेले के समापन में सबसे अच्छी साज -सज्जा रंगोली एवं टर्न आउट हेतु वाहिनी के ए दल द्वारा प्रथम, बी दल द्वारा द्वितीय एवं एफ दल द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं शेष दलों के सराहनीय कार्य को देखते हुए सेनानायक महोदय द्वारा पुरस्कार, प्रसस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं रात्री में जवानों एवं अधिकारियो के बड़े खाने का आयोजन किया गया!
इस अवसर पर सहायक सेनानायक दिनेश कुमार सिंह यादव, वाहिनी चिकित्साधिकारी राजीव कुमार,शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेजर मनोज कुमार सिंह,प्रधानाचार्या श्वेता जायसवाल एवं बाहर व्यवस्थापित दलों से आये दलनायक/प्रभारी दलनायक एवं वाहिनी मे उपस्थित समस्त अधिकारी/जवान उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला