मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:29 नवम्बर 24*नवनिर्वाचित विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने शपथ ग्रहण किया*
राजधानी लखनऊ में स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मिर्जापुर जिले के मझवां विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीते उपचुनाव के परिणाम को बेहद संतोषजनक बताया। इस मौके पर उन्होंने मझवां से नवनिर्वाचित विधायक सुचिस्मिता मौर्य को अपनी तथा पार्टी की ओर से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव 2027 के लिए बीते उपचुनाव 2024 के महत्व पर प्रकाश डाला।
वहीं उपचुनाव के दौरान मझवां विधानसभा सीट पर सपा भाजपा के बीच छिड़े बेहद नजदीकी जंग में पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खूब सराहा और नवनिर्वाचित विधायक सुचिस्मिता मौर्य को इसके लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत भारी संख्या में भाजपा गठबंधन दल के तमाम नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला