November 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर29मई2024*दो कर्मचारियों ने नशे की हालत में सीएमओ परिसर में किया मारपीट*

मिर्जापुर29मई2024*दो कर्मचारियों ने नशे की हालत में सीएमओ परिसर में किया मारपीट*

मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर29मई2024*दो कर्मचारियों ने नशे की हालत में सीएमओ परिसर में किया मारपीट*

*सीएमओ के कहने के बावजूद पुलिस ने नही किया दर्ज एफआईआर*

मिर्जापुर। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से मंगलवार की शाम को मारपीट किया गया एक कर्मचारी सिचाई विभाग मीरजापुर और दूसरा कर्मचारी दीनदयाल चिकित्सालय का कर्मचारी है। इस आशय की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर छोटे लाल वर्मा ने दी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर छोटे लाल वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौटने के बाद मैं विभाग में कार्य कर रहे तमाम एनजीओ के साथ बैठक ले रहा था बैठक खत्म होने के चाई संस्था के आशीष सिंह व यूएनडीपी के कर्मचारी मायाशंकर मिश्र अपने वाहन के पास जाने लगे तो बगले के परिसर में शराब के नशे में पहले से गाड़ी नं0 UP 63 – BA 9085 में दो कर्मचारी शराब के नशे में मौजूद थे जहां विभाग में कार्यरत डाफ्ट मैन गौरव पहले से खड़ा था। जिसमें से रितेश गौड़ दीनदयाल चिकित्सालय बनारस का कर्मचारी व सिचाई विभाग मीरजापुर का रविवर्मा मौजूद रहे । उन्होने निकलते हुए आशीष सिह को रोका और शराब पीने के लिए पैसे की मांग की पैसा न देने पर व मारपीट के लिए अमादा होगे मायाशंकर मिश्र के रोकने पर रवि वर्मा ने हाथ व पैरो से मारना पीटना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी तत्काल फतहां चौकी इंजार्च को दिया, लेकिन अभी तक पुलिस विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज नही किया और मामले की लीपापोती करने में लगे हुए । जबकि घटना स्थल विभाग के अपर शोध अधिकारी डॉक्टर आरके राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर मुकेश व डॉक्टर वी0के0 चौधरी समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
पीड़ित आशीष सिंह का कहना है पुलिस के कर्मचारियों द्वारा एफआईआर दर्ज न करना यह साबित कर रहा है वे दूसरे पक्ष से मिलकर मामले की लीपापोती करने में लगे। यदि एफआईआर नही दर्ज किया गया तो मैं न्यायालय में जाने को मजबूर हो जाउंगा । इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लखनऊ जाकर किया जायेगा।

Taza Khabar