[29/10, 6:15 pm] Rajkumar Upadhyay: जिलाधिकारी ने कारीडोर कार्य का किया निरीक्षण, धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
शिफ्टवार रात दिन कार्य कराने का दिया निर्देश, समयावधि में पूर्ण हो निर्माण कार्य
छठ पूजा के दृष्टिगत विभिन्न घाटों पर सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
नारघाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
मीरजापुर 29 अक्टूबर शनिवार को जिलाधाधिकारी दिव्या मित्तल ने विन्ध्याचल पहुंचकर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था द्वारा कार्ययोजना के अनुसार अक्टूबर माह में जितने काम पूरा करने का आश्वान दिया गया था , कार्य पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कार्य के प्रगति को बढ़ाया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि तकनीकी मित्रियों व मजदूरों की संख्या को बढ़ाते हुये शिफ्टवार रात दिन कार्य करायें तथा निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। प्रोजेक्ट मैंनेजर ने जिलाधिकाारी को बताया कि परिक्रमा पथ में निर्माणाधीन 130 खंभों में से लगभग 100 खंभों का प्रथम तल का काम पूर्ण हो चुका है, कुछ ध्वस्तीकरण का कार्य अभी भी शेष ह । दीपावली व छठ पूजा के कारण मजदूर अभी अवकाश पर है आगामी सोमवार से सभी लोग काम पर लौट आएंगें। इसके अतिरिक्त चारों मार्गो कोतवाली, पक्काघाट, न्यू व्हीआईपी तथा पुरानी व्हीआईपी में फसाड के काम मे अधिक तेजी लायी जायें, मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कारीडोर के साथ ही तय समय में फसाड के कार्य को भी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो पुलिसबल की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि त्योहारों के चलते इधर कार्य प्रभावित हुआ है, पर शीघ्र ही अतिरिक्त तीव्रता के साथ निर्माणकार्य होगा तथा तय समय मे कारीडोर कार्य सम्पन्न होगा। इस दौरान अपरजिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला सहित पीडब्ल्यूडी व कार्यदाई संस्था के अधिकारीगण मौजूद रहे।छठ पूजा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्याचल के पक्का घाट व अन्य प्रमुख घाटों पर साफ सफाई, महिलाओं के वस्त्र बदलने के स्थान व अन्य बुनियादी सुविधायें सुनिश्चित कराने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को दिया गया। उन्होने कहा कि विन्ध्याचल से लेकर मीरजापुर तक के प्रमुख सभी घाटो पर छठ पूजा के दृष्टिगत सभी समुचित व्यवस्थायें दुरस्त करा दें। तदुपरान्त जिलाधिकारी के द्वारा नारघाट पर पहुंचकर छठ पूजा के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद के द्वारा कराये जा रहे कार्य का भी निरीक्षण किया गया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषदअंगद गुप्ता ने बताया कि नारघाट, बरियाघाट, पक्का घाट सहित अन्य घाटों पर से सिल्ट हटाकर पर्याप्त साफ सफाई करायी गयी है घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिये स्थान भी बनवायें गये हैं। उन्होने कहा कि छठ पूजा के दौरान सभी घाटों पर अनवरत साफ सफाई के लिये कर्मियो की ड्यूटी लगा दी गयी हैं। उन्होने यह भी बताया कि स्नान के वक्त कोई गहरे पानी में न जाये उसके लिये पानी में बैरीकेटिंग लगाकर जाल भी लगा दिया गया हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इसी तरह से सभी घाटों पर व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि छठ पूजा के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पायें।: कलेक्ट्रेट सभागार में खरीफ विपणन के अन्तर्गत खाद्य रसद विभाग द्वारा किया गया कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला में क्रय नीति से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं टोकन व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में दी जानकारी
क्रय केन्द्रो पर मानक के अनुसार सभी व्यवस्थाए 31 अक्टूबर कराये पूर्ण -अपर जिलाधिकारी वि0/रा0
मीरजापुर 29 अक्टूबर शनिवार को खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत जनपद में सुचारू ढंग से किसानों के धान को क्रय किया जा सकें, इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक क्रय केन्द्रो पर सभी बुनियादी सुविधाए आगामी 31 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय। उन्होने कहा कि केन्द्र पर किसानों की सुविधा के लिये उनके बैठने छाया, पेयजल की व्यवस्था के अलावा बाट माप, कांटा पावर डस्टर एवं पावर बिनोवर आदि व्यवस्थाए प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होने कहा कि प्रत्येक केन्द्र पर फ्लैक्स बोर्ड लगाने के साथ ही दीवाल पर भी पेंट कराकर लिखवाया जाय। प्रत्येक क्रय केन्द्रो पर बोरा एवं क्रय नीति के अनुसार सभी अभिलेख उपलब्ध होना चाहिये। केन्द्र पर धान मानक नमूना भी प्रदर्शित होना चाहिये एवं इलेक्ट्रानिक कांटा के साथ नमी मापक यंत्र उपलब्ध हो। केन्द्र प्रभारी प्रत्येक दिन 09 बजें अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुये व्हाटसएप ग्रुप फोटो उपलब्ध करायेंगे। बैनर पर एम0एम0पी0 एवं टोल फी्र नम्बर प्रदर्शित रहें। केन्द्रो पर किसानों को टोकन व्यवस्था पूरी पारदर्शिता के साथ नियमानुसार वितरण किया जाय। कार्यशाला में जानकारी देते हुये जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में कुल 48 क्रय केन्द्र स्वीकृत किये गये है जिनमें खाद्य विभाग के 14, उ0प्र0 सहकारी संघ/पी0सी0एफ0 के 32 एवं भारतीय खाद्य निगम के 02 केन्द्र स्वीकृत हैं। उन्होने बताया कि किसी भी समस्या के लिये टोल फ्री नम्बर 18001800150 पर फोन कर जानकारी दी जा सकती हैं। उन्होने बताया कि धान का समर्थन मूल्य शासन द्वारा 2040 रूपया प्रति कुन्तल धान कामन तथा 2060 रूपया प्रति कुन्तल ग्रेड ए धान का दर निर्धारित किया गया हैं। उन्होने कार्यशाला में क्रय नीति से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं व टोकन व्यवस्था पर विस्तृत प्रकाश डाला। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता तथा जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 द्वारा सहकारिता विभाग/पी0सी0एफ0 द्वारा संचालित केन्द्रो पर आवश्यक उपकरणों हैडलिंग, परिवहन ठेकेदार एवं बोरा आदि की व्यवस्था के बारे मे जानकारी दी गयी। सचिव मण्डी समिति के द्वारा क्रय केन्द्रो पर आवश्यक सुख सुविधा की व्यवस्था, पावर डस्टर, नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रानिक कांटो आदि की उपलब्धता एवं मरम्मत के बारे में तथा वरिष्ठ निरीक्षक बाट माप के द्वारा कांटा बाट के सत्यापन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रबन्धक गुणवत्ता नियंत्रण भारतीय खाद्य निगम के द्वारा धान एवं चावल की गुणवत्ता तथा फोटिफिकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, चुनार नीरज पटेल, लालगंज विजय नारायण सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
विभिन्न आरोपो मे वृद्ध महिलाओ युवक व किशोर सहित एक सौ ग्यारह गिरफ्तार भेजे गए जेल
मीरजापुर अधीक्षक द्वारा जनपद में चलायें गए 24 घण्टे के विशेष अभियान में वृद्ध चार महिलाओ व किशोर सहित विभिन्न आरोपो मे कुल एक सौ ग्यारह लोगो को गिरफ्तार किया जिसका जिक्र शनिवार को अपराहन तीन बजे के स्थान पर आधा घंटा देर से पहुंचे एसपी पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष के सभागार मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे पत्रकारो के समक्ष किया उन्होने बताया कि जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा वारण्टी/वांछित/पुरस्कार घोषित/प्रिवेंटिव आरोपियो के विरूद्ध धर पकड़ हेतु चलाये गए 24 घण्टे के अभियान में जनपद के अट्टहारह थाना व कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वारण्टी/वांछित/पुरस्कार घोषित/प्रिवेंटिव के कुल एक सौ ग्यारह आरोपियो की गिरफ्तारी की गयी जिसमे सबसे अधिक कोतवाली देहात मे बाइस कोतवाली शहर मे सात कोतवाली कटरा मे पांच विन्ध्याचल मे चार चील्ह थाना मे नौ कछवां थाना मे छःपड़री थाना मे एक लालगंज थाना मे चार हलिया थाना मे चार जिगना थाना मे सात. सन्तनगर थाना मे एक ड्रमण्डगंज थाना मे पांच चुनार कोतवाली मे दस अदलहाट थाना मे छः जमालपुर मे नौ अहरौरा मे चार मड़िहान मे सात व राजगंढ़ थाना मे एक व्यक्ति का चालान व गिरफ्तार किया गया एसपी ने बताया कि समस्त थाना क्षेत्रो की पुलिस टीम को पांच -पांच हजार के कुल एक लाख रुपए पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । व साथ ही उन्होने बताया कि अभियान जारी रहेगा
पुलिस अधीक्षक द्वारा छठ महापर्व पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल लगाते हुए जनपद वासियों से पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने व सावधानी बरतने की अपील
मीरजापुर शनिवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा छठ महापर्व पर सुरक्षा के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद को जोन/सेक्टर मे बांट कर समस्त अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारियो के कुशल पर्यवेक्षण में विभिन्न घाटों/जलाशयों/आयोजन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर व्यवस्था को चाक-चौबन्द करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पर्व में बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा हेतु एंटीरोमियो टीम तथा सादे परिधान व वर्दी में विभिन्न महिला पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर पर्व को शान्तिपुर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये है । जेबकतरों, टप्पेबाजो व अवांछित तत्वों से निपटने हेतु विशेष पुलिस बल का गठन कर मुख्य मार्गों/चौराहो व आयोजन स्थलों पर लगाकर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया है घाटों/जलाशयों/आयोजन स्थलों की निगरानी हेतु ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है तथा विभिन्न स्थलों पर सहायता केन्द्रों का गठन किया गया है । घाटों/जलाशयों/आयोजन स्थलों पर गहरे पानी से बचाव हेतु पर्याप्त बैरिकोटिंग करते हुए जल पुलिस, एसडीआरएफ,स्थानीय गोताखोरो व पुलिस प्रबन्धन किया गया है । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा छठ पर्व के व्रतियों, दर्शानाथियों एवं समस्त जनपदवासियों को छठ पर्व की बधाई देते हुए उन्हे अपने स्वविवेक का प्रयोग करते हुये सुरक्षा के दृष्टिगत सतर्क रह कर जारी गाइडलाइन का पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए पर्व को खुशहाली एवं शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी ।
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*