March 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:28 मार्च 25 *डैफोडिल्स स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत*

मिर्जापुर:28 मार्च 25 *डैफोडिल्स स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:28 मार्च 25 *डैफोडिल्स स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत*

डैफोडिल्स विद्यालय की दोनों शाखाओं नारघाट ब्रांच व संकट मोचन ब्रांच में शैक्षणिक सत्र 2024- 25 का रिजल्ट कक्षा प्री नर्सरी से 8 तक का घोषित किया गया। अभिभावकों की उपस्थिति में विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ।सर्वप्रथम मां सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। विद्यालय के छात्रों ने अतिथियों के समक्ष इंग्लिश डिबेट की शानदार प्रस्तुति की तथा कथक नृत्य के माध्यम से सभी के मन को भाव विभोर कर दिया। विद्यालय में बच्चों द्वारा की गई पेंटिंग व ड्राइंग की आर्ट गैलरी भी लगाई गई। पूरे साल एकेडमिक में की गई मेहनत कर छात्र आज यहां तक पहुंचे हैं। टापर्स को टीका लगाकर व उनके अभिभावकों को प्राऊड पैरंट्स का टैग देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मिट्ठू बनर्जी व अर्पिता मुखर्जी ने आए हुए सभी गणमान्य लोगों व अतिथियों का स्वागत किया तथा उप प्रधानाचार्या रिया भूटानी व पूजा अग्रवाल ने शैक्षणिक गतिविधियां बताईं।
विद्यालय की डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा की विद्यालय हमेशा बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करता है तथा छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने में सहायक होता है उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वहां उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.