मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:28 मई 25 *वाहिनी में स्थापित पुलिस मार्डन स्कूल के समर कैंप का समापन*
मिर्जापुर के 39वीं वाहिनी में स्थापित पुलिस मार्डन स्कूल में बच्चों का दिनांक 17-05- 2025 से दिनांक 28-05-2025 तक समर कैंप का आयोजन किया गया।जिसका आज दिनांक 28-05-2025 को सेनानायक महोदय नैपाल सिंह एवं वामासारथी अध्यक्षा मिथिलेश की उपस्थिति में समर कैंप के समापन का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, झूमर प्रतियोगिता, कुकिंग प्रतियोगिता, फ्लावर पॉट प्रतियोगिता, इंग्लिश स्पोकन, डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले बच्चे/ बच्चियों को महोदय एवं महोदया द्वारा पुरस्कार से पुस्कृत किया गया! उपरोक्त कार्यक्रम में पुलिस मॉडर्न स्कूल की प्रधानाचार्या, अध्यापक गण, अध्यापिका व वाहिनी के शिविरपाल कल्पनाथ राम एवं उपनिरीक्षक परिवहन शिवरतन सिंह और अभिभावक व प्यारे बच्चे उपस्थित रहे ।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*