मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:27 मई 25 *दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव निरस्त होने पर प्रेस वार्ता*
मिर्जापुर*“ये लड़ाई किसी जीते हारे प्रत्याशी से नही बल्कि प्रांतीय संघ में विद्यमान अव्यवस्था से थी और रहेगी”… अमित श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन
दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव निरस्त होने पर प्रेस वार्ता
मीरजापुर, 27 मई 2025 मंगलवार
दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के प्रांतीय संघ के चुनाव को सहायक रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटीज एवं चिट्स, वाराणसी के द्वारा निरस्त कर दिए जाने के पश्चात प्रांतीय संघ के पूर्ववर्ती संयुक्त सचिव एवं उक्त चुनाव में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे अमित श्रीवास्तव के मालवीय नगर, मकरी खो स्थित निवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान अमित श्रीवास्तव जो मीरजापुर टैक्सेशन बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं ने बताया कि सहायक रजिस्ट्रार महोदय के आदेश से हम कर अधिवक्ताओ सहित प्रांतीय संघ को भी नया जीवन मिला है। शिकोहाबाद में हुए उक्त चुनाव में बेईमानी एवं धांधली हुई थी, चुनाव अधिकारी महोदय ने अपने द्वारा बिछाए गए जाल के अंतर्गत फर्जी वोटों के द्वारा अपने चहेतों को चुनाव जितवाया था। ये सारी बातें पकड़ी गयी थी, सभी के सबूत थे और इन्ही सबूतों, तथ्यों के आधार पर उक्त चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे पूर्णेंदु शर्मा के नेतृत्व में हम कर अधिवक्ताओं ने संघर्ष किया, बेईमानों की बेईमानी साबित की जिसका परिणाम सहायक रजिस्ट्रार महोदय के द्वारा दिए गए इस फैसले के रूप में आया है।
अमित श्रीवास्तव ने बताया कि इस फैसले से अभी हम आधी लड़ाई जीते हैं और अब हमारी अगली लड़ाई प्रांतीय संघ को उन कब्जाधारियों से मुक्त कराना है जिन्होने इसे अपने पाकेट की जागीर बना लिया है।
प्रेस वार्ता के दौरान अमित श्रीवास्तव ने अग्रलिखित इन दो लाइनों
“तब न किसी के जीत पर दुखी हुआ था, अब न किसी के हार पर खुश हूं,
बेईमानी होने का दुःख था बेईमानी का भंडाफोड़ होने पर ही खुश हू।” साथ ही कहा कि सहायक रजिस्ट्रार के आदेश से उन महाशयों की पाकेट फट गई है जिन्होंने प्रांतीय संघ को अपने पाकेट में कैद कर लिया था। अब संघ के सदस्यों की जिम्मेदारी है कि उन फटी हुई पाकेटों से संघ को खींचकर बाहर निकाल लें ताकि संघ के सभी सदस्यों को संघ के सभी अंग पुरी तरह दिख सके और एक पारदर्शी व्यवस्था का निर्माण हो सके। टैक्सेशन बार एसोसिएशन मीरजापुर के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि सहायक रजिस्ट्रार के आदेश से साबित हो गया कि सच्चाई परेशान हो सकती है किंतु पराजित नहीं। निश्चित ही ये निर्णय बेईमानी पर सच्चाई की जीत है। अब आशा है कि आगामी होने वाले चुनाव में जैसा कि सहायक रजिस्ट्रार महोदय ने अपने आदेश के तहत निर्वतमान अध्यक्ष एवं सचिव को एक महीने के अंदर पारदर्शी तरीके से चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर पुनः चुनाव कराने का निर्देश दिया है, योग्य ,सच्चे और समर्पित लोग चुने जायेंगे और प्रांतीय संघ अनैतिक कब्जाधारियों से मुक्त हो जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान टैक्सेशन बार एसोसिएशन मीरजापुर के अध्यक्ष एवं प्रांतीय संघ के चुनाव में कार्यकारिणी पद के प्रत्याशी रहे अनिल कुमार एवं रीतेश सिंह सहित सुरेश चन्द्र, नीरज त्यागी, शिव कुमार शुक्ल, हेलाल अहमद, इरशाद अहमद, अनूप श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, मानसी सिंह आदि कर अधिवक्ता भी मौजूद रहे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*