मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:27 फरवरी 25 * घूसखोर इंस्पेक्टर को एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा रँगे हाँथो।
मिर्जापुर: चील्ह थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह को पकड़ा चील्ह थाने से एंटी करप्शन की टीम ने की गिरफ्तारी । एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, एसओ चील्ह को घसीट कर ले गयी एंटी करप्शन की टीम। दो दिन में ये दूसरी कार्यवाही जिले में हर रोज पुलिस के भ्रष्टाचार को लेकर हो रही कार्यवाही। दो दिन पूर्व जिगना थाने के दरोगा को एंटी करप्शन ने घुस लेते पकड़ा था। कल भी जिगना थाने के दरोगा का घुस मांगते वीडियो वायरल होने पर एसपी ने निलंबित किया था ।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*