मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर27सितम्बर24*ट्रांसजेंडर के अधिकार के बारे में पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता*
उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर में हमसफर ट्रस्ट, मुंबई एलजीबीटीक्यूआई+ समुदाय के लिए उनके स्वास्थ्य, अधिकार, अनुसंधान और क्षमता निर्माण के लिए लगभग 30 वर्षों से काम कर रहा है। निलोफर 18 वर्षों से इस संगठन का हिस्सा हैं और वह ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों और क्षमता निर्माण के लिए काम कर रही हैं। पैन इंडिया ट्रांस समुदाय के लिए। वह ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के नीतिगत समावेशन के लिए कॉर्पोरेट क्षेत्रों, शैक्षणिक संस्थानों, चिकित्सा बिरादरी, कानून प्रवर्तन, कानूनी अधिकारियों और सामाजिक कल्याण विभाग के साथ कई वकालत और संवेदीकरण कार्यशालाओं का आयोजन कर रही हैं। आज वह यहां मिर्ज़ापुर का दौरा कर रही हैं। कॉलेज के छात्रों और शैक्षणिक अधिकारियों के साथ संवेदीकरण कार्यक्रम, जिसका उद्देश्य ट्रांसजेंडर छात्रों को शैक्षणिक संस्थानों में नीतिगत समावेशन शामिल करना है
आज मीरजापुर में गुलिस्ता एकता सेवा ट्रस्ट और हमसफर ट्रस्ट में मिलकर ट्रांसजेंडर के अधिकार के बारे में पुलिस लाइन में १०० पुलिसकर्मियों के साथ ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर चर्चा किया इस कार्यशाला मुख्य अतिथि मिर्जापुर के एस एस पी मौजूद रहे तथा गुलिस्ता ट्रस्ट के अध्यक्ष सलमा किन्नर ट्रांसजेंडर के अधिकार बारे में बताया ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नितिन कुमार वर्मा ने बताया कि आज ट्रांसजेंडर समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकता है वह डॉक्टर ही बन सकता है और वह एक पुलिस भी बन सकता है उनको उनके जेंडर से कंपेयर नहीं करना चाहिए अपितु उनके साथ सहानुभूति उनका मार्गदर्शन करना चाहिए ताकि वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके इस समाज को नई दिशा दे सके इस कार्यक्रम में अदिति दीपिका किन्नर बेबी विजयलक्ष्मी और साजिद अंसारी और अन्य लोग मौजूद थे गुलिस्ता एकता सेवा ट्रस्ट पिछले पांच वर्षों से ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान के लिए कार्य कर रही है मुख्य रूप ट्रांसजेंडर के लिए वह शिक्षा रोजगार मेडिकल खेल क्षेत्र में सक्रिय हैं
More Stories
मथुरा12दिसंबर2024*एक अवैध बन्दूक .12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .12 बोर सहित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*