January 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर27अगस्त24*सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस*

मिर्जापुर27अगस्त24*सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस*

मिर्जापुर27अगस्त24*सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस*

*1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी व बेइमानी के अभियोग से सम्बन्धि त 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 25.08.2024 को देवी प्रसाद सेठ पुत्र स्व0 कपूरचन्द निवासी बुन्देलखण्डी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी के साथ धोखाधड़ी व बेइमानी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-156/2024 धारा 318, 66डी बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 27.08.2024 को उप-निरीक्षक उदय प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त 1. रणजीत सिंह पुत्र फतेबहादुर सिंह ग्राम टाड़ा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर व 2. जान पुत्र साबिर अली निवासी बुन्देलखण्डी थाना को0कटरा जनपद मीराजपुर को अंतर्गत धारा 318(4),317(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन, दो जोड़ा पायल (सफेद धातु) व 02 अदद नथिया (पीली धातु) बरामद किया गया । थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना को0देहात पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में उप-निरीक्षक फूल चन्द्र यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना को0देहात क्षेत्र में भ्रमणशील थे जरीये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्र से अभियुक्त रंजीत सिंह उर्फ पंडित सिंह पुत्र स्व0 भागीरथी सिंह निवासी ग्राम लखौली नेवढ़िया घाट थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-186/2024 अंतर्गत समस्त धारा 60 आबकारी अधिनियम, में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*3.थाना जिगना पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगा ले जाने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्ता गिरफ्तार, अपहृता बरामद —*
थाना जिगना जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 18.07.2024 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-96/2024 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपहृता की सकुशल बरामदगी व अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जिगना को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 27.08.2024 को उप-निरीक्षक दिवाकर मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता को बरामद करते हुए नामजद अभियुक्ता दुलारी देवी पत्नी बरमदीन निवासिनी कोलेपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 137(2),87 बीएनएस में गिरफ्तार करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*04.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 25 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0देहात-05
थाना विन्ध्याचल-09
थाना चिल्ह-03
थाना पड़री-03
थाना चुनार-01
थाना मड़िहान-01
थाना जिगना-02
थाना ड्रमण्डगंज-01

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.