September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर26सितंबर24*टैक्स बार एसोसिएशन के द्वारा मौन प्रदर्शन करते हुए एडिशनल कमिश्नर अपील (ग्रेड-2) को सौपां गया ज्ञापन*

मिर्जापुर26सितंबर24*टैक्स बार एसोसिएशन के द्वारा मौन प्रदर्शन करते हुए एडिशनल कमिश्नर अपील (ग्रेड-2) को सौपां गया ज्ञापन*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर26सितंबर24*टैक्स बार एसोसिएशन के द्वारा मौन प्रदर्शन करते हुए एडिशनल कमिश्नर अपील (ग्रेड-2) को सौपां गया ज्ञापन*

कर अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्यो मे कार्यपालिका के अनावश्यक हस्तक्षेप के विरोध में सौपा ज्ञापन
प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर टैक्स बार एसोसिएशन,मीरजापुर ने मौन धारण संग एडिशनल कमिश्नर अपील (ग्रेड-2) को सौपां ज्ञापन

जिस तरह मुख्य सचिव लगातार जीएसटी कमिश्नर (अपील) पर अपीलीय मामलों को जल्द निपटाने के लिए अनावश्यक दबाव बना रहें है, न्यायिक कार्य बाधित हो रहा है और मामलें को जल्दी निपटाने के चक्कर में बिना समुचित मौका दिए आदेश जारी किया जा रहा है और इस कारण से करदाताओं के साथ अन्याय हो रहा है। इस तरह कार्य पालिका न्यायिक कार्यो मे अनावश्यक हस्तक्षेप कर कही न कही न्यायिक कार्यो मे बाधा डाल रहा है और अप्रत्यक्ष रूप से करदाता व्यापारियों के साथ अन्याय करने का माहौल बना रहा है।
इसी कार्यप्रणाली का उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन लगातार विरोध कर रहा है और इसी परिप्रेक्ष्य में आज टैक्सेशन बार एसोसिएशन, मीरजापुर ने अध्यक्ष अनिल कुमार और सचिव अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में मौन धारण कर मार्च निकाला और एडिशनल कमिश्नर अपील, (ग्रेड-2) के भरुहना स्थित कार्यालय पर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन एडिशनल कमिश्नर अपील (ग्रेड-2) शरद कुमार शुक्ल ने लिया। इस दौरान अधिवक्ताओ ने बांह पर काली पट्टी और मुंह पर मास्क धारण किया हुआ था।
ज्ञापन देने वालों में टैक्सेशन बार एसोसिएशन,मीरजापुर के अध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव अमित श्रीवास्तव सहित सुरेश चंद्र, नीरज त्यागी, रोहित सिंह, शिव कुमार शुक्ल, सौरभ श्रीवास्तव, इरशाद अहमद, संजीव श्रीवास्तव, गुंजन सिंह, मनोज कुमार, अंशुमान सिंह, मनीष कुमार, नवीन श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, मानसी सिंह सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहें।