मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक।
मिर्जापुर:24 मार्च 25 *भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन*आपसी प्रेम और सौहार्द की मिसाल।
मीरजापुर: दिनांक 23 मार्च 2025, रविवार को मिलन पैलेस, लालडिग्गी में जायसवाल समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में हजारों की संख्या में समाज के लोग परिवार सहित शामिल हुए। इस कार्यक्रम में आपसी प्रेम और सद्भाव को बढ़ावा देने के साथ-साथ एक-दूसरे से मुलाकात और सौहार्दपूर्ण बातचीत ने पूरे जनपद में एक मिसाल कायम की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रमेश जायसवाल (विधायक, मुगलसराय, चंदौली) और विशिष्ट अतिथि मिताली जायसवाल (नगर पंचायत अध्यक्ष, कछवा, मीरजापुर), डॉ० जे० के० जायसवाल (अध्यक्ष, जायसवाल समाज, मीरजापुर) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। लोगों ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया, वहीं आयोजकों ने सहयोगियों के समर्थन की सराहना की जिसके कारण यह कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ। सहयोगियों को मोमेंटो और भारत माता की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया गया। कछवा की नगर पालिका अध्यक्ष मिताली जायसवाल ने समाज के सभी लोगों को बारी-बारी से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में भोजन और नाश्ते की व्यवस्था के साथ-साथ मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिव-पार्वती के भव्य नृत्य और उनके विविध रूपों के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जायसवाल समाज के बच्चों ने भी अपनी साहित्यिक और कलात्मक प्रतिभा का मंच पर शानदार प्रदर्शन किया, जिन्हें मिताली जायसवाल द्वारा सम्मानित किया गया।वरिष्ठ और प्रतिष्ठित समाजसेवियों, जो संगठन को मजबूती प्रदान करते हैं, को माला पहनाकर और भारत माता की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जायसवाल समाज मीरजापुर के पदाधिकारी जैसे अलंकार जायसवाल (महामंत्री), कृष्णानंद जायसवाल (कोषाध्यक्ष), रमेश जायसवाल (प्रबंधक, ट्रस्ट), केदार नाथ जायसवाल (महामंत्री, ट्रस्ट), और आलोक कुमार जायसवाल (कोषाध्यक्ष, ट्रस्ट) भी उपस्थित रहे।
यह आयोजन जायसवाल समाज के एकता, संस्कृति और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनकर उभरा।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।