October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:23 दिसम्बर 24 *तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटि जोन स्तरीय विराट किसान मेला संपन्न*

मिर्जापुर:23 दिसम्बर 24 *तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटि जोन स्तरीय विराट किसान मेला संपन्न*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:23 दिसम्बर 24 *तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटि जोन स्तरीय विराट किसान मेला संपन्न*

आज दिनांक 23.12.2024 को एग्रो क्लाइमेटि जोन स्तरीय विराट किसान मेला के अन्तर्गत कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत किसान मेला एवं प्रदर्शनी एवं मण्डलीय तिलहन मेला विधायक नगर रत्नाकर मिश्र की अध्यक्षता में राजकीय पौधशाला परिसर विसुन्दरपुर, मीरजापुर में आयोजित किया गया।

मिर्जापुर:23 दिसम्बर 24 *तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटि जोन स्तरीय विराट किसान मेला संपन्न*

मेले का उद्घाटन विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर पटेल, विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्य, मा0 विधायक छानबे रिंकी कोल द्वारा दीप प्रज्जवलन व चौ0 चरण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण करके किया गया।

मिर्जापुर:23 दिसम्बर 24 *तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटि जोन स्तरीय विराट किसान मेला संपन्न*

मेले में डॉ0 श्रीराम सिंह, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र बरकछा, मीरजापुर डॉ0 मदनसेन सिंह, कृषि वैज्ञानिक, प्रयागराज एवं डॉ0 एस0एन0 सिंह, वैज्ञानिक कृषि एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उपस्थित कृषकों को प्रमुख रूप से जैविक/प्राकृतिक खेती करने की विभिन्न विधाओं एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। बताया गया कि किसान भाई अपने मिट्टी की जांच कराकर कृषि विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार ही संस्तुत मात्रा में उर्वरकों/कीटनाशक रसायनों का प्रयोग करें तथा बुवाई से पहले भूमिशोधन/बीजशोधन अवश्य करें की विधियों के बारे में प्रकाश डाला गया। बताया गया कि वैज्ञानिकों द्वारा दी गयी सलाह के अनुसार जैविक/प्राकृतिक विधि से खेती करने के लिए किसान भाई पशुपालन अवश्य करें, उससे पशुओं से दूध एवं गोबर की खाद प्राप्त होगी, जिससे मृदा एवं मनुष्य दोनों स्वस्थ रहेंगे तथा गुणवत्ता युक्त उत्पाद प्राप्त करेंगे, जिसका बाजार में उचित मूल्य प्राप्त कर कृषक भाई अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।

साथ ही प्रहलाद सिंह द्वारा सब्जी (बैगन) उपस्थित अतिथिगणों को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।
मेले में जिला कार्यक्रम अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा उपस्थित विधायक गण द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम केक कटवाकर व उपस्थित महिलाओं को जन्म से सम्बन्धित गिफ्ट भी बटवाया गया। साथ ही मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत वीरांगरा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें जनपद की बालिकाओं व पुलिस विभाग की महिलाओं को शॉल, प्रशस्तिपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। उक्त के अतिरिक्त मिशन शक्ति अभियान योजनान्तर्गत मृदुला जायसवाल, चिकित्सा विज्ञान, सीमा गुप्ता, अम्बुजा सिंह, राजस्व तथा पुलिस एवं पी0आर0डी0 विभाग की महिला बहनो को मंच से सम्मानित किया गया।

मेले में विशाल कुमार मुख्य विकास अधिकारी,मीरजापुर, अशोक कुमार उपाध्याय, संयुक्त कृषि निदेशक, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर, विकेश पटेल, उप कृषि निदेशक, मीरजापुर, डॉ0 अवधेश कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी, मीरजापुर, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, जनपद सलाहकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, मीरजापुर एवं कृषि व इससे सम्बंधित अन्य विभागों के अधिकारी/वैज्ञानिक/कर्मचारी व लगभग 2500 महिला/पुरूष कृषक उपस्थित रहे।

उप कृषि निदेशक
मीरजापुर

Taza Khabar