December 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:23 अक्टूबर 24 *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप*

मिर्जापुर:23 अक्टूबर 24 *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:23 अक्टूबर 24 *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप*

*आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उo प्रo, लखनऊ* एवं ज़िलाधिकारी मीरजापुर के आदेशों अनुपालन में *दीपावली कर पर्व* पर आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य/ पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के प्रयोजन से चलाये गए विशेष अभियान में आज दिनांक 23.10.2024 को विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा जनपद में अभिसूचना आधारित कार्यवाही करते हुए जनपद के सदर तहसील जिगना बाजार , गैपुरा बाजार तथा हरगढ़ बाजार में छापेमारी की कारवाही की गई एवं विभिन्न खाद्य पदार्थों के *04 नमूने* लेकर जाँच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये गए। विस्तृत विवरण
1 बिहासडा बाजार के मिठाई प्रतिष्ठान से बेसन लड्डू
2 जिगना बाजार के मिठाई प्रतिष्ठान से पेड़ा का नमूना
3 जिगना बाजार से ही एक पनीर का नमूना लिया गया।
4 नारोया बाजार हरगढ़ से एक तेल का नमूना संग्रहित किया गया।
सभी नमूने जांच हेतु शासन द्वारा नामित प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
सभी दुकानदारों को प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने, खाद्य रंगोंका प्रयोग केवल मिठाई एवं नमकीन में निर्धारित मात्रा में करने , एक्सपायरी अथवा खराब सामान की बिक्री कदापि न करने एवं क्रय विक्रय के बिल बाउचर वा रजिस्टर प्रतिष्ठान में रखने के निर्देश दिए गए।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.