July 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर23जुलाई25*अमेरिका में मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगी मीरजापुर की वर्तिका,

मिर्जापुर23जुलाई25*अमेरिका में मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगी मीरजापुर की वर्तिका,

मिर्जापुर23जुलाई25*अमेरिका में मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगी मीरजापुर की वर्तिका, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया सम्मानित*

*”मीरजापुर” – अमेरिका के वरमोंट राज्य के शहर बर्लिंगटन के यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोंट में मीरजापुर की बेटी वर्तिका केसरवानी मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगी।उनका चयन डीएम (रूमेटोलॉजी) के रूप में हुआ है।बता दे वर्तिका मीरजापुर नगर के दवा व्यवसाई सुशील केसरवानी के छोटे भाई स्व० राजेश कुमार केसरवानी वरिष्ठ जेल अधीक्षक की सुपुत्री है।उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मीरजापुर में,इंटर लखनऊ से एवं एमबीबीएस की पढ़ाई जोधपुर एम्स से पूरी की,इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गई और अमेरिका में रहकर एमडी की पढ़ाई भी पूरी की।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने वर्तिका केसरवानी के इस उपलब्धि के लिए पालिका के प्रधान कार्यालय पर बुके,अंगवस्त्र और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि वर्तिका केसरवानी ने मीरजापुर,अपने माता-पिता,परिवार और समाज के मान सम्मान को बढ़ाने का काम किया है।अब वे अमेरिका में रहकर यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोंट में मेडिकल के स्टूडेंट्स को पढ़ाने का काम करेंगी।वर्तिका केसरवानी महिला सशक्तिकरण की एक उदाहरण है,आज की बेटियां विदेशों में जाकर भारत के नाम को रोशन करने का काम कर रही है।मैं उनको बधाई देता हूं इतनी कम उम्र में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है।*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.