मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक।
मिर्जापुर:22 दिसम्बर 24 *अवैध अग्रेजी शराब 03 ट्राली बैग व 4 पिट्ठू पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देश पर चलाये गये विशेष अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी नगर के संरक्षण मे थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम/ एसओजी के संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत अवैध अग्रेजी शराब 03 ट्राली बैग व 4 पिट्ठू बैग में भरी हुई अवैध 645 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब 116.1 लीटर (अनुमानित कीमत 1.50 लाख रुपये की) बरामद कर मु0अ0स0 240/24 धारा 60/63 उ0प्र0आबकारी अधिनियम 1910 का अभियोग पंजीकृत कर 02 नफर अभियुक्त 1. ओम कुमार पुत्र राम अवतार साव निवासी सकरौड़ा थाना अकरी जिला जहानाबाद बिहार उम्र 22 वर्ष 2. अकाश कुमार पुत्र राजनीत साव निवासी मंसूरचक थाना मंसूरचक जिला बेगूसराय बिहार उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया पहले नें अपना नाम ओम कुमार पुत्र राम अवतार साव निवासी सकरौड़ा थाना अकरी जिला जहानाबाद बिहार उम्र 22 वर्ष जामा तलाशी से पहने हुए पैंट की दाहिनी जेब से 50-50 रुपये के दो नोट कुल 100 रुपये बरामद हुआ व दूसरे नें अपना नाम अकाश कुमार पुत्र राजनीत साव निवासी मंसूरचक थाना मंसूरचक जिला बेगूसराय बिहार उम्र 26 वर्ष बताया जामा तलाशी से पहने हुए जिन्स पैंट के पीछे की जेब से 100 रुपये की एक नोट व 50 रुपये की एक नोट कुल 150 रुपया बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियों के पास मौजूद बैगों के संबंध में पूछा गया तो दोनो लोगो ने बताया कि साहब अब आपसे क्या छुपाना बिहार मे शराव नही बिकती है तो हमलोग उत्तर प्रदेश के अलग अलग दुकानो से सस्ते दामों शराब खरीदकर बिहार में ले जाकर तीन से चार गुना दामो में बेंचकर मुनाफा कमाते हैं ।
More Stories
मिर्जापुर:22 दिसम्बर 24 *भव्य श्रृंगार किया गया लोहंदी महावीर का*
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ *पीसीएस की परीक्षा में 60 प्रतिशत परीक्षार्थियों की हुई उपस्थित
मिर्जापुर:22 दिसम्बर 24 बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने सुशील कुमार दुबे