मिर्जापुर:22 अप्रैल 25 *करवाई से अवैध कब्जा की नीयत रखने वालों में हड़कंप*
जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र ने तहसीलदार सदर तरुण प्रताप सिंह को ग्राम पंचायत की भूमि से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। इसी निर्देश के तहत तहसीलदार सदर तरुण प्रताप सिंह द्वारा गठित की हुई टीम जिसमें कि नायाब तहसीलदार सदर अरविंद पांडेय, राजस्व निरीक्षक संजय सिंह, थाना प्रभारी कछवा भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ग्राम पंचायत की भूमि से अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कराया। बेदखली का आदेश तहसीलदार सदर ने पहले ही पारित किया था, जिसके फलस्वरूप विपक्षी जिलाधिकारी न्यायालय चले गए थे। इस कारण इस अवैध अतिक्रमण हटाने में समय लगा। खलिहान की गाटा 171/ 0.063 हेक्टर स्थित ग्राम पंचायत व्यासपूर थाना कछवा अवैध कब्जेदार प्रमोद कुमार, देवेन्द्र कुमार, विनोद कुमार,
शोभनाथ, सियाराम, हरिराम,दीनानाथ,राम नरेश
आदि निवासी व्यासपूर द्वारा उक्त खलिहान की भूमि पर शौचालय चाहरदीवारी. पानी की टंकी भैंसों के नांद आदि बनाकर कब्जा किया गया था। उप जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन भी तालाब और पोखरी पर अवैध अतिक्रमण किए हुए हैं स्वत ही हटा ले।
More Stories
उन्नाव16अक्टूबर25*जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्लागंज में पत्नी की निर्मम हत्या के मामले प्रशासन ने बढ़ाया मदद का हाथ!
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
मथुरा 16 अक्टूबर 25*थाना गोवर्धन पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार *