July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:22 अक्टूबर 24 *खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 55 के उल्लंघन हेतु नोटिस चस्पा की गई*

मिर्जापुर:22 अक्टूबर 24 *खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 55 के उल्लंघन हेतु नोटिस चस्पा की गई*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:22 अक्टूबर 24 *खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 55 के उल्लंघन हेतु नोटिस चस्पा की गई*

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उOप्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी मीरजापुर के
आदेश के अनुपालन में दीपावली पर्व पर आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खादय / पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के प्रयोजन चलाये गए विशेष अभियान में आज दिनांक 22.10.2024 को विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा जनपद में अभिसूचना आधारित कार्यवाही करते हुए जनपद के अहरौरा बाजार में लगातार प्राप्त हो रही शिकायत के दृष्टिगत छापेमारी की कार्यवाही की गई। बाजार में मेंo-लक्ष्मी एजेंसी एवं भोले एजेंसी की जॉच पडताल की गई मौके पर लाइसेंस पाए गये। संदेह के आधार पर चाय की पत्ती का एक नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही खाद्य एवं अखाद्य पदार्थों को एक साथ न रख कर अलग-अलग रखने एवं
दुकान वा रहने का स्थान को चिन्होंकन अलग-अलग करने हेतु निर्देशित किया गया। वहा से टीम रूद्रा ऑयल एजैंसी जॉच हेतु पहची परन्तु दुकानदार तत्काल ही प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गया। जिस पर
प्रतिष्ठान पर खाद्य कारोबारकर्ता को दूरभाष पर सुचित करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 55 के
उल्लंघन हेतु नोटिस चस्पा की गई। तत्पश्चात टीम ने नारायणपुर चुनार स्थित मिठाई के प्रतिष्ठानों की
जॉच पडताल की एवं कन्हैया मिष्ठान से एक छेना की मिठाई एवं शिव मिष्ठान भंण्डार से एक बर्फी का
नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही कैलहट बाजार परसबंधा से रमेश की दुकान से एक तेल का नमूना
हुए एक्सपायरी टॉफी सास व नमकीन अनुमानित मूल्य रू० 4000.00 का नष्ट कराया गया।
इस प्रकार उपरोक्त प्रतिष्ठानो से कुल 05 नमूने संग्रहीत कर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित कर दिया गया है जिसकी प्रयोगशाला से जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही संचालित की जाएगी। नमूना कार्यवाही के दौरान सहायक
आयुक्त (खाद्य) II डा0 मंजुला सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश मौर्य, विवेक कुमार मौर्य,
भईया लाल प्रजापति और रविशेखर कुशवाहा उपस्थित रहें।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.