October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:21 सितम्बर 24 *दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनी मिर्जापुर की बहू आतिशी*

मिर्जापुर:21 सितम्बर 24 *दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनी मिर्जापुर की बहू आतिशी*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:21 सितम्बर 24 *दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनी मिर्जापुर की बहू आतिशी*

मिर्जापुर जनपद में आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियो ने लड्डू बांट कर उन्हें दी बधाई

21 सितंबर मिर्जापुर 2024, दिल्ली की नई मुख्यमंत्री मिर्जापुर की बहू आतिशी को बनाए जाने और आज उनके शपथ ग्रहण पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देने एवं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी के शपथ लेने पर मिर्जापुर जनपद में आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी द्वारा उन्हें बधाई दी गयी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव काशी प्रांत सुनील कुमार पांडे एडवोकेट एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह के नेतृत्व में कचहरी स्थित पार्टी के कार्यालय पर आतिशी मिर्जापुर की बहू को मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर उन्हें बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर आपस में खुशियों का इजहार किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी काशी प्रांत के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि मिर्जापुर की बहु आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने का निर्णय मिर्जापुर के लिए सम्मान का विषय है। इसके लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को मिर्जापुर जनपद की ओर से बहुत-बहुत बधाई देने के लिए आज कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी में ही यह संभव है कि किसी कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री के पद पर आसीन करा दिया जाए। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद मिर्जापुर जिला कमेटी देती है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट ने कहा कि मिर्जापुर की बहू को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय से मिर्जापुर जनपद में अपार खुशी है। और मिर्जापुर जनपद को यह सम्मान देने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद है। आतिशी जी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाए जाने पर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष सीमा खान जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी नगर अध्यक्ष यूथ विंग जैनेंद्र प्रसाद पाठक सीमा खान नागेंद्र कुमार हेमंत कुमार मौर्य विजय भारती रामचंद्र भारती कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।

Taza Khabar